नई दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिद्धू ने ऑपरेशन बालाकोट और राफेल डील के मसले पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, ”विश्व के सबसे बड़े रक्षा सौदे की फाइल खो गई. खुफिया तंत्र की नाकामी की वजह से 40 जवान शहीद हो गए. 1708 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. हमारे पास 48 सैटेलाइट हैं, फिर भी सरकार यह पता नहीं लगा पा रही है कि कहां पेड़ है और कहां इमारत…ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर बेहद गंभीर खतरा है”. इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ऑपरेशन बालाकोट को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोल चुके हैं. पिछले दिनों ही सिद्धू ने एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए थे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जवानों की शहादत पर सियासत करके चुनाव नहीं जीत पाओगे. साथ ही सिद्धू ने पीएम मोदी से मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 40 जवान शहीद हुए, कितने आंतकी मरे? 56 इंच का सीना कहां गया? नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार को लेकर एक शायरी भी लिखी. उन्होंने लिखा कि तालिम का जोर इतना, तहजीब का शोर इतना, बरकत क्यों नहीं होती, तुम्हारी नीयत में खराबी है.वहीं, इससे पहले आतंकियों की संख्या को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सवाल उठाए थे. यह विवाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान के बाद ज्यादा गहरा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने 250 आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के प्रिंट स्क्रीन शेयर करते हुए ट्वीट किया था.