Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से अनेकों बातें सीखनें की आवश्यकता: धनखड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल; हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनकाल से अनेकों बातें सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन में जो सपने देखें थे, उन्हें उन्होंने पूरा किया। केंद्र की मोदी सरकार ने आठ सालों में जनता के लिए कई योजनाएं बनाईं जिससे आज देश को फायदा हो रहा है। धनखड़ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जीवन पर लिखी गई किताब मोदी @ 20 ड्रिम्स मीट डिलिवरी (Modi @ 20 Dreams Meet Delivery) पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस किताब में पीएम मोदी के पिछले बीस सालों का अलग-अलग लेखक द्वारा अनेकों पहलुओ को छुआ गया है जो वाकई अत्यंत प्रेरणादायी है। प्रदेश अध्यक्ष आज पलवल में दो कार्योक्रमों में शमिल हुए।

सबसे पहले धनखड़ 56 पालों की बैठक में शामिल हुए और उसके बाद सरस्वती महिला कालेज कैम्पस में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर कालेज के अध्यापकों को भी प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन पर  लिखी गई पुस्तक पिछले 20 वर्षों के उनके राजनीतिक जीवन को दर्शाती है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का ब्योरा पुस्तक में शामिल है। यह पुस्तक कोई जीवनी अथवा उपन्यास नहीं है, अपितु देश के जाने-माने बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए लेखों का एक संकलन है।

शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि शिक्षा दो तरीके से ली और दी जाती है। एक अध्यापक द्वारा किताबों से पढ़ाकर, दूसरा किसी व्यक्ति विशेष के सिद्धांत उसकी कार्यशैली, आचरण, मूल्य, तथा उसके व्यक्तित्व को देखकर या उसका अनुसरण करके सीखी जाती है। भगवान श्री कृष्ण, भगवान श्री राम और ऋषि मुनियों से लेकर अन्य महापुरुषों के जीवन से हम सीखते हैं। उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से अनेकों बाते सिखने की आवश्यकता है। धनखड़ ने कहा कि बच्चों को घर में भी पढ़ाया जा सकता है, लेकिन बच्चों को स्कूलों एवम कॉलेज भेजने का हमारा मकसद उनका सामाजिकरण करना होता है। किताबी पढाई के साथ-साथ वैल्यू और मूल्य को भी बनाना अत्यंत आवश्यक है। जब हमें वैल्यू और मूल्य का ज्ञान होगा तभी पारिवारिक एवं सामाजिक ताना-बाना बना रह सकता है। संस्कार हमें सम्मान एवं प्यार सिखाते हैं और अनुसंधान लगातार आगे कुछ नया करने के ज्ञान में वृद्धि करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी के घोषणापत्र को लोगों ने चुनाव के बाद आश्चर्य के साथ देखा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने किए गए सभी वायदों को पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी जनता को सपने नहीं दिखा रहे, बल्कि वे इन वायदों को पूरा भी कर रहे हैं।  संगोष्ठी में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, विधायक जगदीश नैयर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कनवीनियर शिक्षा प्रकोष्ट मदनलाल गोयल, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला प्रभारी डॉक्टर दिनेश घिलौड़, प्रदेश प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू, पूर्व विधायक केहर सिंह डागर, राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा गौरव गौतम मौजूद रहे।

Related posts

धनतेरस पर गुरुग्राम को मिली 109.14 करोड़ रुपए की लागत से तैयार अंडरपास की सौगात

Ajit Sinha

राहुल गांधी को जमानत मिल गई , 13 अप्रैल को अगली सुनबाई होगी

Ajit Sinha

जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन, 45 में से 32 केसों को निपटाया,बंदियों को छोड़ने का आदेश ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x