Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस 4 मंज़िला की अनुमति के मामले पर बोले नीरज शर्मा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़/दिल्ली/फरीदाबाद: ध्यानाकर्षण सूचना संख्या  42 हरियाणा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंज़िला मकान बनवाने की अनुमति के मामले पर सरकार से प्राप्त जवाब पर सरकार पर पल्टवार करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि  जब भी किसी शहर का मास्टर प्लान बनाया जाता है तो उस मास्टर प्लान मे मूलभूत सरंचना जन संख्या को रखते हुए करते है। मास्टर प्लान में जब भी बदलान किया जाता है तो उसमें बताया जाता है कि यह मास्टर प्लान कब के लिए है और इसमें अनुमति जनसख्ंया में इतनी वृद्धि होगी। विधायक नीरज शर्मा ने सदन में कहा कि नियमों को ताक पर रखकर अनुमति जारी की जा रही है।

फरीदाबाद की सैनिक कालोनी में पडोसी की छत पर गिर जाने पर भी बोले विधायक नीरज शर्मा।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के फरीदाबाद के सैक्टर-7 और 10 पर भी बोलते हुए विधायक नीरज शर्मा का कहना था की स्टिल्ट प्लस चार मंज़िला मकान बनाने की अनुमति लेकर उसमें दुकाने चला रहे है बिल्डर। जिन व्यक्तिओं ने विभाग से पंजीकृत मार्किट में दुकान ली है उसका क्या कसूर है।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि नए सैक्टर जो विकसित होने है उनमे चाहे तो सरकार अनुमति जारी करे लेकिन जो सेक्टर पहले से विकसित है उसमें उसको रोक लगाई जाए, पहले सभी आरडब्ल्यूए से इसकी रायशुमारी करके ही इसकी अनुमति जारी की जांए।

एनआईटी विधानसभा के सेक्टर-55 में पानी की आपूर्ति के मामले पर बोले विधायक नीरजशर्मा।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेरी विधानसभा में एकमात्र सेक्टर-.55 है जो कि हरियाणा शहरी प्राधिकरण विभाग के अधीन आता है सेक्टर के लोगों के द्वारा सभी प्रकार के टैक्स विभाग को दिए जा रहे है उसके बावजूद लोगो को पानी के लिए जाम लगाने की जरूरत पडती है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा अभी जो लोग रह रहे है अगर उनको ही पानी नहीं मिल पा रहा तो अगर आप स्ल्टि प्लस चार मंजिला लागू कर देंगे तो कैसे बात बनेगी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक नीरज शर्मा ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे।परिवार पहचान पत्र बनाम पैरवी-प्रणम-पैसापरिवार पहचान पर बोलते हुए विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि परिवार पहचान पत्र का असली नाम है पैरवी, परिणाम, परेशानी। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि परिवार पहचान पत्र मे छोटे-2 बच्चो के इनकम दिखाई गई है जबकि छोटे से छोटा सोफ्टवेयर भी इसको पकड़ सकता है। परिवार पहचान पत्र के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है बुजुर्गों को विभागों के चक्कर लगाने पड रहे है गलती तो इतनी है कि जीवित व्यक्तिओं को मृत्यु धोषित कर दिया है वह अपने आप को जीवित करवाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे है।

इसपर सरकार को उन अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए जिन्होने जिम्मेदारी से अपना काम नहीं किया और जिस अधिकारी ने उसको सत्यापित किया उसपर भी। जब गलती सरकार की है तो उसको सुधारे भी सरकार। इसी चिंता को लेकर मैंने मुख्यमंत्री जी से वर्ष 2021 के विधानसभा सत्र अगस्त में प्रश्न संख्या 1134 पूछा था जिसपर मुख्यमंत्री द्धारा लंबा चौड़ा भाषण दिया गया था।विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि जैसा कि अगर किसी मृत मरीज के परिजनों द्वारा बिल अदा नहीं किया जाता तो  अक्सर प्राइवेट अस्पताल वाले शव देने से रोक देते है, प्रार्य ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है क्योंकि ग्राम एवं शहरों में सरकारी अस्पताल का काफी अभाव है जिसके कारण गरीब व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले नजदीक वाले प्राइवेट अस्पताल में अपने परिजन को एडमिट करा देते है और अपनी सारी जमा पूंजी उसके इलाज में लगा देते है उसके बाद भी अगर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो अस्पताल वालों के द्धारा मृतक के परिजनों पर बिल अदा न करने तक शव नहीं दिया जाता है। सरकार इस बारे लोगो को जागरूक करे जगह-2 बोर्ड लगाकर लोगो को बताया जाए कि ऐसा कोई भी अस्पताल नहीं कर सकता है। यह जिम्मेदारी सरकार की है।प्राइवेट स्कूलों में भी ऐसे ही हालत है जब किसी बच्चे के माता पिता द्धारा स्कूल की फीस जमा नहीं की जाती है तो बच्चो को पेपर में नहीं बैठने दिया जाता। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अगर बच्चे की फीस जमा नहीं हुई है तो उसकी सजा उसके माता पिता को दी जानी चाहिए ना कि बच्चे को पेपर देने से वंचित रखा जाना चाहिए। क्योंकि राईट टू शिक्षा में उसका अधिकार है।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा के 75 तालाबो के जीर्णोद्धार की घोषणा की गई, जिसमे मेरी विधानसभा के गांव पाली और गांव धौज के तालाब का भी जीर्णोद्धार किया जाना था कितनी दुख की बात है की जीणोद्धार तो हुआ नहीं उल्टा तालाब की मिट्टी बेच दी गई।आउट सोसिग पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मामले को लेकर बोले विधायक नीरज शर्मा। विधायक  का कहना था कि 2017 से समान वेतन दिया जा रहा है लेकिन आज 6 साल बीत जाने के बाद भी कोई वृद्धि नहीं की गई। क्या महंगाई कर्मचारी के लिए नहीं बढी है सरकार को तुरंत उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।

सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया एवं नगला गांव पर बसे इंडस्ट्रीयल एरिया को लेकर भी बोले विधायक नीरज शर्मा।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेरी विधानसभा के साथ लगता हिस्सा जोकि पृथला विधानसभा में आता है उसमें सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया विकसित पूरी तरह विकसित है, लेकिन अब लोगो को इंडस्ट्री चलाने में काफी परेशानी उठानी पड रही है। जैसे आप कच्ची कालोनियों को पक्का करने के लिए पिछले सत्र में एक बिल लाया गया था, हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुखसुविधाओ तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबन्ध) विधेयक 2021 जब बिल आया था, मैने उस समय भी सुझाव दिया था कि सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया मेरी और पृथला विधानसभा का एरिया  है लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है इसलिए खासतौर पर सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया फरीदाबाद और हरियाणा के ऐसे अन्य एरियो को भी आप इस बिल में सम्मिलित कर या कोई अन्य पालिसी बनाकर सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया फरीदाबाद एवं हरियाणा के अन्य विकसित इंडस्ट्री एरिया को नियमित करने का कष्ट करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे।

बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड मामले पर भी बोल विधायक नीरज शर्मा

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड है बल्लभगढ़ से होकर सोहना की और जाती है इसमें बीच में गांव पाली में सड़क पर बीच में पानी भरा रहता है जिसका आज तक कोई समाधान नहीं हो रहा है टोल देने के बावजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। दूसरा ऐसे ही बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड गांव पाली से गावं भांकरी से होकर रोड सैनिक कालोनी के लिए जाती है जोकि टोल रोड है बडखल विधानसभा में आती है लेकिन काफी समय से जर्जर अवस्था में है लोगों के आने जाने का रास्ता भी नहीं है बिना बरसात के भी सड़क पर पानी खडा रहता है तथा कई जगह से सड़क बिल्कुल जर्जर अवस्था में है और मोटरेबल नहीं है। सड़क पर गड्ढों के कारण कई दुर्घटना भी हो चुकी है। उपरोक्त सडक टोल रोड है लेकिन इसके बावजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि जबतक इसका समाधान नही होता जबतक जनता से टोल ना लिया जाए। फरीदाबाद में एकमात्र बादशाह खान अस्पताल है जिसमें काफी सुविधाओं का अभाव है ज्यादातर मरीजों को यहां से स्थानांतरित कर दिया जाता है। जिन गरीबो परिवार के बच्चों की डिलीवरी अस्पताल में होती है उनसे सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। सुविधा शुल्क लेकर गरीबों को लूटा जा रहा है। इसके अतिरिक्त आपको बताना चाहूंगा कि फरीदाबाद की आबादी लगभग 50 लाख के आस पास है लेकिन सुविधाओ का अभाव है। इसलिए लोगों की मांग  है कि बादशाह खान अस्पताल में एक ट्रामा सेंटर खोला जांए। मेरी विधानसभा के गांव डबुआ की 47.56 एकड़ भूमि तथा गांव बाजरी की 32.42 एकड़ भूमि वर्ष 1994 में नगर निगम में सम्मिलित हुई थी। जिसकी कीमत आज की तारीख में 3 करोड़ रू प्रति एकड़ के लगभग है लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड रहा है कि गांव वाले आज भी विकास के कार्यों को तरस रहे है, ना ही गावां में मुख्य रास्ता का निर्माण हुआ है ना ही सीवर लाइन एंव पानी का लाईन डाली गई है। मेरी सरकार से मांग है कि दोनों गांवों का सर्वे करवाकर गांव के लंबित विकास कार्य करवाए जांए।

नए बूस्टर की रखी मांग।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मेरी विधानसभा के वार्ड-9 में गर्मियों के समय पानी की काफी समस्या रहती है जिसके चलते लोगों को जाम तक लगाना पड़ता है इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि मेरी विधानसभा के वार्ड-9 नगला गांव की सरकारी जमीन पर एक नया पानी का बूस्टर बनाया जाए।

पुल निर्माण को लेकर बोले।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेरी विधानसभा से होकर बल्लभगढ़ सोहना रोड निकलती है जो कि बल्लभगढ़ से होकर सोहना गुड़गांव राजस्थान को जाती है इस सड़क पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है गोछि चौक पर, सरूरपुर चौक पर, पाली चौक पर, नगला चौक पर लोगो को कई-2 घंटे जाम की समस्या से जूझना पडता है इसलिए मरी सरकार से मांग है कि उपरोक्त स्थानो पर पुलो का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिले।

Related posts

चार मंजिला बिल्डिंग का मामला: कोई भी नया नक्शा पास नहीं होगा-सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha

हरियाणा के हर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी, 20 रुपये के शुल्क पर टेस्टिंग की जाएगी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मण्डियो में की जाने वाली चालू खरीफ की फसलों की आवक और खरीद, उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगराधीश कु. बलीना ने बैठक ली।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x