Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने करवा चौथ पर दिखाया ऐसा अंदाज, पति संग पंजाबी गाने पर यूं झूमती दिखीं सिंगर- देखें वीडियो

अजीत सिन्हा 
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है. उनकी शादी की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी. करवा चौथ के मौके पर भी नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा कक्कड़ लाल सूट और लाल चूड़ा पहने हुए पंजाबी गाने पर पति रोहनप्रीत सिंह संग झूमती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.


नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को करवा चौथ की शाम फैन्स के बीच शेयर की थी. अभी तक उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके नए अंदाज पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ बीते अक्टूबर महीने में राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधीं. दोनों की जोड़ी ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.


बता दें कि नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के रिलेशनशिप की जानकारी दी थी. उन्होंने राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “आप मेरे हो…” नेहा के अलावा खुद रोहनप्रीत सिंह ने भी उनके साथ फोटो शेयर कर अपना प्यार जाहिर किया था. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में एक गाने में भी नजर आए हैं, जिसका नाम है नेहू दा व्याह. इस गाने में भी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी कमाल की लग रही है. फैंस भी उनके सॉन्ग नेहू दा व्याह को खूब पसंद किया.

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी समन मामले में मिली जमानत,घर के लिए हुए रवाना।

Ajit Sinha

दिल्ली में शिक्षक बन चुकी बेटी को मिलवाया 16 साल बाद परिवार से।

Ajit Sinha

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ‘एक शाम-क़ैफी आज़मी के नाम’ कार्यक्रम में मश्हूर ग़ज़ल गायिका डाॅ. मालविका हरिओम ने समा बांधा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!