Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

नेस्ले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी ने पुलिस को दिए 2496 मैगी व 2640 कॉफी के पैकेट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: जैसा कि आपको ज्ञात है कि कोविड-19 का संक्रमण सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैला हुआ है। इस वैश्वीक महामारी के चलते भी गुरुग्राम पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही व पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों तक सुरक्षा सहायता सहित हर सम्भव प्रयास करके हर प्रकार से लोगों की समस्याओं को सुलझाया व उनकी मदद की। 

कोविड-19 के दौरान अपनी ड्यूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों की उत्कृत भूमिका को देखते हुए नेस्ले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा अपना योगदान देते हुए गुरग्राम में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कुल 2496 पैकेट मैगी कुप्पा मसाला तथा 2640 पैकेट नेसकैफे कॉफी के मकसूद अहमद, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त पूर्व गुरुग्राम के माध्यम से भेंट किए। जिन्हें पुलिस उपायुक्त पूर्व,गुरग्राम द्वारा गुरुग्राम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया जाएगा। नेस्ले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा पुलिस के लिए दिया गया यह योगदान अमूल्य है।

Related posts

सरकारी सिस्टम से दलालों, जानबूझकर देरी करने, भ्रष्टाचार जैसी प्रथाओं को पूरी तरह से समाप्त करें,पीएम के सलाहकार-खरे

Ajit Sinha

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के गांव जमालपुर में खुलेगा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा। 

Ajit Sinha

गुरुग्राम: सीपी श्रीमती कला रामचंद्रन ने कैश वेन से 97 लाख की लूट के आरोपित को पकड़ने वाले टीम को किया सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!