Athrav – Online News Portal
Uncategorized फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड कालोनी से एक रात में तीन गाड़ियों के टायरों की चोरी,चोर हौंडा सिटी कार में चोरी कर ले टायरों को।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज तड़के हौंडा सिटी कार में सवार होकर आए चोरों ने एक – एक करके तीन कारों के टायरों को चोरी करके ले गए। इस बीच पुलिस ने हौंडा सिटी कार में सवार चोरों का काफी दूर तक पीछा किया पर उसकी गाडी की तेज रफ़्तार होने के कारण दिल्ली की तरफ भाग गया और पुलिस की गाडी रफ्तार पुरानी गाडी होने के कारण कम थी इस लिए वह पुलिस से बच कर निकल गया। इस प्रकरण में ग्रीन फिल्ड कालोनी की पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।



पर उसकी हौंडा सिटी गाडी की रफ़्तार काफी तेज थी और पुलिस की पुरानी गाडी होने के कारण रफ़्तार कम थी.इस कारण से हौंडा सिटी कार में सवार होकर आए दोनों चोर पुलिस से बच कर निकल गए और चोरी के टायरों को अपने कार में डाल कर ले गए। वह बताते हैं कि पीछा करते समय चोरों की हौंडा सिटी गाडी दिल्ली की तरफ काफी तेज रफ़्तार में भागी हैं, उनका दावा हैं कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद : पंजाबी वीडियो निर्देशक परमीश वर्मा को सौरव पंडित देंगे हैरान कर देने वाला बर्थडे गिफ्ट ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गोल्ड फ्लैक सिगरेट की बड़ी डब्बी की जगह गलती से छोटी डब्बी देने पर 4 लड़कों ने दुकानदार पर चलाई गोली।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को दिल्ली के विज्ञान भवन में फेम इंडिया द्वारा श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड 2019 मिलने पर विकास वर्मा ने दी बधाई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!