अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ओल्ड नांगल में कल संदिग्ध हालत में हुई नाबालिग बच्ची की हत्या मामले में की जानकारी लेने पहुंचे। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि, रेप के बाद बच्ची की हत्या की गई है और जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया गया। मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। अगर जांच ठीक तरह से नहीं होती है, तो दिल्ली सरकार मजिस्ट्रियल जांच करवाएगी।
दिल्ली में कल एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। दिल्ली के ओल्ड नांगल में एक 12 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ऐसा लोगों का कहना है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है और जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया।इस मामले के जांच करने और सभी जानकारी लेने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम वहां के लोगों से मिलने पहुंचे और वहां के लोगों से बातचीत की। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “यह बहुत ही हैरान करने वाला मामला है। मैंने यहां के डीसीपी और डीएम से बात हुई है। मैंने उनसे कहां है कि मामले में कार्रवाई तेज़ गति से हो और बच्ची के माता पिता का बयान जल्द से जल्द दर्ज किया जाए।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सही तरीके से हो। अगर हमको लगा कि मामले कि जांच ठीक तरह से नहीं हो रही है, तो दिल्ली सरकार मजिस्ट्रियल जांच करवाएगी।”मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ित परिवार कि पूरी सहायता करेंगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हम बात करके जल्द से जल्द बच्ची के परिवार को मुआवजा भी देंगे और जिस प्रकार की कानूनी सहायता परिवार को चाहिए होगी, वह भी देंगे।”महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “दिल्ली की कानूनी व्यवस्था केंद्र और एलजी के अधीन आती है। हम चाहते हैं कि एलजी साहब और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच सही तरह से करें और दिल्ली में सभी की सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रही है। दिल्ली में हर जगह अब सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। दिल्ली में करीब 2 लाख कैमरे लगा दिए गए हैं। इन कमरों की मदद से कई अपराधी भी पकड़े गए हैं। मैं अब उम्मीद करता हूं कि दिल्ली पुलिस भी इस मामले में निष्पक्ष जांच करें।
*****
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments