अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने समस्त देशवासियों,विशेष कर बिहार व देश के हर कोने में बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य की पूजा और उपासना दुनिया की अनेक प्राचीन संस्कृतियों में भिन्न- भिन्न रूपों में रही है तथा भारत मे सूर्यदेव की पूजा की परंपरा आदि काल से चली आ रही है।
बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा झारखंड सहित देश के अनेक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर होने से हमें जीवन मे स्वच्छता, भाईचारे तथा मर्यादा का पालन करने का संदेश भी देता है। डूबते सूर्य की पूजा के पश्चात उदीयमान सूर्य की पूजा हमारी सर्वोच्च आस्था तथा गौरवशाली परंपरा की एक ऐसी मिसाल है जो भारत के अद्भुत संस्कृति को प्रकट करता है। श्रीमती गांधी ने कोरोना काल मे हो रही छठपूजा के सभी व्रतियों तथा उनके परिजनों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए उन्हें बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।