Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नई दिल्ली: द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने गैस एजेंसी के मैनेजर से नोटों से भरा बैंग लूटने वाले 4 लूटेरों को किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के थाना द्वारका ,साऊथ पुलिस ने गैस मैनेजर भंबरबार से पिस्टल की नौंक पर नोटों से भरे हुए बैग को लूटने  के मामले में चार लूटेरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इन लूटेरों के कब्जे से 3 पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस व लुटे गए रकम  में से 3 लाख 28 हजार 300 रूपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ दिल्ली के द्वारका साऊथ  थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हैं।  
पुलिस के मुताबिक गैस एजेंसीज के मैनेजर  भम्बरबार जेना बीते 12 अगस्त 2020  को दिन के 1 बजकर 55 मिनट पर  एक बैंग में  3,79,922 /- रूपए  लेकर सेक्टर -7 द्वारका साऊथ में स्थित बैंक में जमा कराने के लिए गए थे जैसे ही बैंक के सीढ़ियों पर बैंक के अंदर जाने के लिए चढ़े तो दो अज्ञात लूटेरों ने पिस्तौल की नौक पर उनसे नोटों से भरे हुए बैंग को छीन कर फरार हो गए।

इस सम्बन्ध में गैस एजेंसीज के पीड़ित मैनेजर ने द्वारका साऊथ थाने  में  एक लिखित शिकायत दी थी जिसपर पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने ततपरता से कार्रवाई करते हुए चार लूटेरों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम शेखर @ अभिषेक, पुनीत तंवर , सम्राट व सादिक़ हैं ये सभी आरोपितों की उम्र 23 साल से लेकर 18 साल के बीच हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 3 पिस्तौल , 5 जिन्दा कारतूस व लूटी गई रकम में से 3 लाख 28 हजार 300 रूपए बरामद किए गए हैं। 

Related posts

भाजपा-नीत एनडीए सरकार पंजाब को ड्रग्स, अपराध, माफिया और रेत-माफिया से मुक्त पंजाब बनाएगी-जे पी नड्डा

Ajit Sinha

पीएनबी के एटीएम मशीनों से 4000 के बदले 40000 रूपए निकालने वाला ठग अरेस्ट, बैंक को 2.53 करोड़ का लगाया था चुना।

Ajit Sinha

जर्मनी की चांसलर सुश्री एंजेला मार्केल ने  2014 में स्थापित डीएमआरसी के पहले छत के शीर्ष सौर ऊर्जा संयंत्र का दौरा किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!