Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक में कैश डालने वाले एक इंजिनियर व फरीदाबाद का एक शख्स सहित 4 लोगों ने 4 चार लाख की चोरी, अरेस्ट।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के कापसहेड़ा थाना पुलिस ने चार ऐसे अपराधी को अरेस्ट किया हैं जो एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में लाखों डालने का ड्रामा रच कर लाखों रूपए चोरी कर लिए। इसमें M/S कैश मैनेजमेंट सर्विस और M/Sनेशनल कैश रजिस्टर नामक दो कंपनियों के एक इंजिनियर व 3 अन्य आरोपित कर्मचारी हैं। पुलिस की माने तो इन आरोपितों के पास से चोरी किए गए 4 लाख रूपए नकद बरामद कर लिया गया हैं। 

पुलिस बतातें हैं कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम दीपक निवासी विष्णु कालोनी,बल्ल्भगढ़ ,फरीदाबाद, सत्यजीत निवासी मुंगेर, बिहार, कृष्ण सिंह निवासी भिवानी, हरियाणा व मनोज निवासी भिवानी, हरियाणा  हैं। ये चारों आरोपित  M/S कैश मैनेजमेंट सर्विस और M/Sनेशनल कैश रजिस्टर में नौकरी करते थे। इन चारों आरोपितों ने एक मत होकर एक्सिस बैंक में कैश 8 लाख रूपए डालने के लिए गए थे। इनमें से एटीएम मशीन में 4 लाख रूपए डाले और बाकि के 4   रूपए चोरी कर लिए व एटीएम मशीन में सबूत नष्ट करने के नियत से उसका हार्डडिस्क व अन्य पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ की हैं। जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ की मनोज बी। टेक किया हुआ हैं और ये टीम लीडर हैं और इस वारदात का मास्टरमाइंड हैं। इस वारदात की शिकायत कापसहेड़ा थाना पुलिस को बीते 15 दिसंबर -2020 को मिली थी।  

Related posts

आर्डर में थोड़ा विलंब होने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट कर्मचारी को पीटा, हॉस्टल मालकिन के साथ मारपीट- फुटेज देखें

Ajit Sinha

रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून जिला के विभिन्न क्षेत्रों को समझने व जानने के अभ्यास के लिए गुरुग्राम पहुंची है।

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!