अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली :अपनी डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग से देश विदेशो में जाने वाले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हीलर कृष्णा गुरुजी दिल्ली तिहाड़ जेल में सबसे बड़ा आध्यात्मिक हीलिंग सेशन लिया यह कार्यक्रम आज दोपहर में 2 से लेकर 5 के बीच डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग सेशन हुआ जिसमें 3000 कैदियो को स्वयं उपचार डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग से सिखाया गया । कृष्णा मिश्रा (कृष्ण गुरु जी) येह सेवा नि:शुल्क काफी समय से विदेशो में दे रहे है एवम कई असाध्य रोगों को दूर कर चुके है और अपने मोबाइल पर अविरत देश -विदेशो में आध्यात्मिक तरंग डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग के माध्यम से निशुल्क हीलिंग देते रहते है पेशे से एक जीवन बीमा में कार्यरत है