Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नितीश पर साधा निशाना-देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मदन मोहन झा जी, रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, सुबोधकांत सहाय जी, डॉ. समीर सिंह जी, सत्येंद्र सिंह यादव जी, राव कमलवीर जी, अर्जुन राय जी, हमारी कैंडिडेट सुभाषिनी जी, कांग्रेस पार्टी के और गठबंधन के हमारे सब कार्यकर्ता, भाईयों औऱ बहनों, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार।

आज यहाँ काफी युवा दिख रहे हैं। 6 साल पहले नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने औऱ उन्होंने युवाओं से कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को वो रोजगार दिलवाएंगे। दे दिया? (युवाओं ने कहा- नहीं) मिला, (युवाओं ने फिर कहा- नहीं) कुछ नहीं। नीतीश जी ने कहा था- बिहार को बदल देंगे। बदला? (जनता ने कहा- नहीं), नहीं बदला। अच्छा, मीटिंग में नीतीश जी जाते हैं, पिछले चुनाव में उन्होंने कहा था, रोजगार दूंगा। इस चुनाव में वही युवा, जिनसे नीतीश जी ने वादा किया था, उनकी मीटिंग में आकर उनसे सवाल पूछते हैं, हमें रोजगार क्यों नहीं दिया? और नीतीश जी उनको धमकाते हैं, उनको भगाते हैं, उनको पिटवाते हैं। मेरा कहना है सच्चाई सामने आती है। चाहे व्यक्ति कितना भी झूठ बोलना चाहे। चाहे नरेन्द्र मोदी जी 24 घंटा देश से झूठ बोलें, नीतीश जी देश से झूठ बोलें, कहीं न कहीं से सच्चाई आकर दिख जाती है। सही बात है? (जनता ने कहा- हाँ)

8 बजे रात को कुछ साल पहले नरेन्द्र मोदी जी ने कहा – कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, 500 रुपए- 1,000 रुपए का नोट मैं रद्द कर रहा हूँ। आप सिर हिला रहे हो, (जनता के सहमति में सिर हिलाते देखकर कहा)। आपको याद है बैंक के सामने खड़े थे आप, याद है न (जनता ने कहा- हाँ) याद है न, या भूल गए, याद है। पूरा हिंदुस्तान लाइन में खड़ा था। अच्छा भईया, एक बात बताओ, जब आप लाइन में खड़े थे, उस लाइन में कालेधन वाले खड़े थे क्या? कोई अरबपति खड़ा था क्या उस लाइन में (जनता ने कहा- नहीं)? अंबानी, अडानी थे खड़े? (जनता ने फिर कहा- नहीं), नहीं, वो बैंक के पीछे के दरवाजे से गए, हैं न? हाँ, पीछे से गए और जो उन्होंने सैटिंग करनी थी, उन्होंने कर दी। आपकी जेब में से नरेन्द्र मोदी जी ने पैसा निकाला। बिल्कुल, आपसे कहा- कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, आपका पैसा बैंक में डलवा दिया और फिर 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए हिंदुस्तान के सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया। आपसे कहा भईया, कालेधन की लड़ाई है, कालेधन से लड़ना है और अब पूरे देश को सच्चाई समझ आ गई, हमारा पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने हमारी जेब से निकालकर अरबपतियों को पकड़ा दिया।

कुछ दिन पहले मैं पंजाब गया। पहली बार मैंने जिंदगी में देखा, दशहरे पर रावण को नहीं जलाया जा रहा था, कुंभकरण, मेघनाथ को नहीं जलाया जा रहा था, दशहरे पर नरेन्द्र मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला जलाया जा रहा था। अब आप सोचोगे, बिहार का चुनाव है, राहुल गांधी पंजाब की क्यों बात कर रहा है। राहुल गांधी बिहार में पंजाब की क्यों बात कर रहा है, मैं आपको बताता हूँ। यहाँ पानी की कोई कमी नहीं है, कोई कमी नहीं है न, हर साल बाढ़ आती है, आप देश को 30 प्रतिशत मक्का देते हो, यहाँ पैदा होता है। मुझे ये बताओ यहाँ रेट क्या मिलता है आपको? (जनता ने कहा- 700-800 रुपए) ठीक है, 800 रुपए। अच्छा धान का क्या रेट मिलता है? ठीक है जो किसान की जेब में जाना चाहिए वो बिचौलिए लेकर हरियाणा और पंजाब में जाकर बेचते हैं, उनकी जेब में जाता है। अब हरियाणा-पंजाब में गुस्सा है। हरियाणा पंजाब में नरेन्द्र मोदी जी के पुतले जला रहे हैं क्यों ? क्योंकि नरेन्द्र मोदी जी ने नए बिचौलियों के लिए रास्ता साफ किया है। वो छोटे बिचौलिए नहीं, सबसे बड़े बिचौले, अंबानी और अडानी। क्यों, क्या किया- जो यहाँ पर 2006 में आपके साथ किया गया, मंडियों को खत्म किया गया, एमएसपी को नष्ट किया गया, खत्म किया गया, रद्द किया गया, वो अब नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में कर रहे हैं। तीन कानून लाए हैं, मंडियाँ, एमएसपी प्रोक्योरमेंट सिस्टम को नरेन्द्र मोदी जी ने खत्म कर दिया है और इसलिए सब्जियों के दाम, प्याज के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भाईयों और बहनों, दुनिया के सबसे बडे गोदाम बनने जा रहे हैं। आपका मक्का, आपका चावल, जो मक्का यहाँ आप 800 रुपए में बेचते हो, वो मक्का, वो चावल दुनिया के सबसे बड़े गोदाम में जाने जा रहे हैं। गोदाम अंबानी का है, अडानी का है और जो रेट पर वो बेचना चाहेंगे, वो बेचेंगे। आपका पैसा, बिहार का पैसा आपकी जेब से निकालकर नरेन्द्र मोदी इनकी जेब में डाल रहे हैं। ये सच्चाई है और इसीलिए पंजाब में, हरियाणा में नरेन्द्र मोदी जी का, अंबानी का और अडानी का पुतला जलाया जा रहा है।

अब देखिए, आपका पैसा ले लिया। मोदी जी कहते हैं किसान को मैंने आजाद किया। कैसे आजाद किया? वो कहते हैं- अब किसान अपना धान, अपना गन्ना, अपना मक्का, कहीं भी बेच सकता है वो, कहीं भी जाकर बेच सकता है। अरे नरेन्द्र मोदी जी एक बात बताइए, क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा और सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहाँ है? नरेन्द्र मोदी जी किसान से कहते हैं मैंने तुम्हे आजाद कर दिया। जहाँ भी जाना चाहते हो, अपना मक्का, धान बेच सकते हो। एक भी सड़क नहीं है बिहार में। एक सड़क आपको नहीं मिलेगी। कैसे बेचेगा, किसको आजाद किया है आपने? किसको आजादी दी- हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों को आपने आजादी दी औऱ किसान-मजदूर को आपने गुलाम बनाया, पूरा देश देख रहा है।
देखिए, अगर नरेन्द्र मोदी जी के दिल में कुछ होता, किसान-मजदूर के लिए जगह होती, तो जो कोरोना में हुआ, वो नरेन्द्र मोदी जी कभी नहीं करते। हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री, अगर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के दिल में मजदूर के लिए, किसान के लिए जगह होती तो वो मर जाता मगर जो नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वो

Related posts

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के सीआरपीएफ के 42 शहीदों का पाकिस्तान से लिया बदला,बमबारी में 350 आतंकियों को मार गिराया

Ajit Sinha

टहलते समय बुजुर्ग से गला घोंट कर नकदी और मोबाइल फोन लूटने वाला हत्यारा और आदतन अपराधी निकला, अरेस्ट।

Ajit Sinha

उन्नाव के निकट आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत 35 से अधिक लोग हुए घायल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!