Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खूंखार बदमाशों को भारी तादाद में हथियार व कई बुलेट प्रूफ जैकेट सहित किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वीरवार को लौरिस बिश्नोई -काला जेठी -सूबे गैंग के खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 6 पिस्टल, 56 जिन्दा कारतूस , 3 बुलेट प्रूफ जैकेट, 3 बुलेट प्रूफ हेड गियर्स व एक पोलो कार बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों के नाम सुनील उर्फ़ सोनू निवासी वीपीओ- मित्राण, नजफगढ़,नई दिल्ली उम्र:23 वर्ष, अमित उर्फ़  कालू  निवासी वीपीओ-बसई,पीएस-सेकंड-9,गुरुग्राम, हरियाणा, आयु: 26 वर्ष,  
रोहित उर्फ़  लांडा निवासी वीपीओ- भोरा खुर्द, मानेसर, गुरुग्राम, हरियाणा, आयु: 23 वर्ष  व रविन्द्र यादव उर्फ़  सरकार निवासी वीपीओ-ताज नगर, फरुख नगर, गुरुग्राम, हरियाणा,आयु 31 वर्ष हैं। पुलिस की माने तो इनमें खूंखार बदमाश अमित उर्फ़ कालू पर 50000 रूपए का इनाम घोषित हैं। इन सभी बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक हत्या , हत्या की कोशिश व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। अब पुलिस इसके आगे की जांच गंभीरता से जांच की गई हैं। 

Related posts

दो नाइजीरियन क्लोनर को 37 क्लोन डेबिट व क्रेडिट व10 ब्लेंक कार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स चिप व लेपटॉप के साथ किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग: खरगे बोले- सभापति और सरकार नहीं चाहते कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखे

Ajit Sinha

छावला दुराचार कांड की पीड़िता अनामिका’ के माता-पिता के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भेंट की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!