Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

नई दिल्ली: विपक्ष के पास गोवा के विकास का न कोई रोडमैप है, न एजेंडा ये केवल और केवल झूठे वादे कर सकते हैं-अमित शाह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज रविवार को गोवा के पोण्डा और संवोर्देम में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से गोवा में विकास की गति बनाये रखने एवं भ्रष्टाचार- मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए एक बार पुनःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की अपील की। शाह ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को नमन करते हुए गोवा के विकास में उनके अतुलनीय योगदान की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर ने जिस गोल्डन गोवा की नींव रखी थी, उस नींव को और मजबूत करने का काम प्रमोद सावंत ने किया है। आजकल गोवा में कहीं तृण मूल कांग्रेस के पोस्टर दिख रहे हैं, कहीं एनसीपी के, कहीं आम आदमी पार्टी के तो कहीं कांग्रेस के। इतना ही नहीं, गोवा की कई छोटी-छोटी पार्टियाँ भी इस चुनाव में हैं। पता नहीं, गोवा जैसे छोटे प्रदेश में इतनी पार्टियां क्या कर रही हैं? ये पार्टियां गोवा को स्थिरता नहीं दे सकती और जहां स्थिरता नहीं हो, प्रदेश के विकास की नीतियाँ नहीं हो, वहां विकास संभव हो ही नहीं सकता। अन्य राज्यों से जो छोटी-छोटी पार्टियां गोवा में आजकल विचरण कर रही हैं, इन्हें गोवा के बारे में कुछ नहीं मालूम,ये केवल अपनी राज नीतिक रोटियाँ सेंकना चाहते हैं।

इन पार्टियों के पास गोवा के विकास का कोई विजन नहीं है.इनके पास गोवा के युवाओं के लिए, गोवा की सुरक्षा के लिए, गोवा के गरीबों के लिए,आदिवासियों के लिए, इन्फ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कोई रोडमैप नहीं है,उनके घोषणापत्रों में गोवा के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं हैं। आजकल कुछ नेता गोवा की जनता को ‘वचन का झूठ दे रहे हैं. वे वचन इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि गोवा में उनकी सरकार तो बननी नहीं है तो वचन के पूरा होने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। इसलिए चाहे बोल दो। ये आयेंगे, जायेंगे लेकिन गोवा का विकास नहीं कर पायेंगे। गोवा में भाजपा सरकार ने स्थिरता भी दी है और विकास भी। कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार थ्री ‘A’ के लिए जानी जाती थी। थ्री A का मतलब है- अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता व भ्रष्टाचार। इस थ्री ने गोवा को तबाह कर के रख दिया था। भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के शासन काल में गोवा में विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। शाह ने कहा कि गोवा भारत माता के माथे पर लगे बिंदिया की तरह है। भारतीय जनता पार्टी के लिए गोवा का मतलब है गोल्डन गोवा जबकि कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब है गाँधी परिवार के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन। कांग्रेस को गोवा का विकास नहीं चाहिए, बल्कि गाँधी परिवार के लिए एक पर्यटन स्थल चाहिए। गोवा में इस बार चुनाव लड़ रहे अलग-अलग छोटे-छोटे दल केवल भ्रांतियां फैला रहे हैं। किसी को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक पार्टी बनना है तो किसी को गोवा में अपना एकाउंट खोलना है लेकिन गोवा का विकास, गोवा में पर्यटन और गोवा की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर कोई और पार्टी नहीं कर सकती है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोवा को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिला है। 2013-14 में केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गोवा को विकास के लिए महज 432 करोड़ रुपये दिए गए जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार में गोवा को लगभग 2567 करोड़ रुपये मिले हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए छोटे प्रदेशों का विकास विशेष प्राथमिकता है। आज केंद्र की सहायता से गोवा में अटल सेतु का निर्माण हो रहा है, जुआरी पुल बना है,मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। यदि गलती से भी गोवा में कांग्रेस की सरकार आई तो भले ही हम गोवा केविकास के लिए केंद्र से पैसे भेजें लेकिन राहुल गाँधी गोवा में विकास नहीं होने देंगे क्योंकि उन्हें मोदिफोबिया है। दिन-रात ट्वीट करते रहते हैं लेकिन एक भी ट्वीट सकारात्मक नहीं होता, ये गोवा में भला क्या विकास देंगे? गोवा के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर बोलते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गोवा में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, एक विमान कौशल विकास केंद्र की स्थापना हुई है, लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से न्यू जुआरी ब्रिज बन रहा है, अटल सेतु का निर्माण हो रहा है, कई और ब्रिज बन रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर एक बाईपास बनाया गया है, गोवा के राजमार्गों को छः लेन का बनाने के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है और 3A शिपयार्ड बनाया जा रहा है। गोवा शिपयार्ड में लगभग 32,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट हुआ है जिससे लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिला है। 49 इंडस्ट्री को एक साथ जोड़ते हुए विश्वस्तरीय पोर्टमैन्युफेक्चारिंग इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। साथ ही, एक समुद्री क्लस्टर भी बनाया जा रहा है। गोवा में 150 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें लाइ गई हैं, गोवा को तेजस एक्सप्रेस से जोड़ा गया है, यहाँ एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी का शिलान्यास हुआ है और गोवा के ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गोवा में कनेक्टि विटी को सुधारने के लिए टेलीफोन इन्फ्रास्ट्रेक्चर पॉलिसी को मंजूरी दी गई है, इससे गोवा में लगभग 95% कनेक्टिविटी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में ब्रिक्स समिट कर विश्व पटल पर गोवा को प्रतिष्ठित किया है। गोवा में कोविड प्रबंधन पर बोलते हुए शाह ने कहा कि गोवा में सबसे पहले कोविड के फर्स्ट दोज शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हुआ। गोवा की भाजपा सरकार ने तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में छात्रों के लिए ट्यूशन फी में लगभग 50% तक की कमी की ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को लाभ मिले। शिक्षक-छात्र रेशियो में गोवा देश में दूसरे स्थान पर है। आबादी के अनुपात में सबसे अच्छे तरीके से गोवा ने स्टार्ट-अप योजना को लागू किया है। 2025 तक गोवा में लगभग 500 से अधिक स्टार्ट-अप होंगे। युवा प्रोफेशनल्स के लिए राज्य की हमारी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना को लागू किया है। साथ ही, गोवा के युवा इंजीनियरों के लिए राज्य की भाजपा सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का सरकारी ठेका देने का प्रावधान किया गया है। भारत सरकार ने विशेष डम्पिंग नीति बनायी। चुनाव के बाद गोवा की माइनिंग दो गुना तेजी से शुरू होगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों का घोषणापत्र केवल झूठ का पुलिंदा होता है जबकि हमारे लिए हमारा घोषणापत्र विकास का रोडमैप होता है। गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने भाजपा के घोषणापत्र के लगभग 92.8% वादे पूरे कर दिए हैं। भाजपा जो कहती है, वह करती है। यह हमने पांच साल में करके दिखाया है। यदि विपक्षी पार्टियों की हॉचपॉच की सरकार बनी तो गोवा में फिर से अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा तथा अस्थिरता बढ़ेगी। ये पार्टियां केंद्र से संघर्ष कर गोवा के विकास को बिखराव के रास्ते पर लेकर जायेगी। उन्होंने कहा कि पोंडा में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया जा रहा है, बाईपास बनाया गया है, क्रांति मैदान का जीर्णोद्धार किया गया है, कला मंदिर का नवीनीकरण हो रहा है, आवास योजना के तहत लगभग 160 गरीबों के घर यहाँ बने हैं, उजाला योजना के तहत लगभग हजारों बल्ब वितरित किये गए हैं और साढ़े तीन हजार से अधिक विधवाओं को 2,500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जा रही है। जल मिशन के तहत 2.40 लाख परिवारों को शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। सौभाग्य योजना के तहत 1.28 लाख परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम आजादी के बाद पहली बार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गोवा में कई नए कॉलेज बने, व्यावसायिक संस्थानों की संख्या 31 से बढ़ कर 67 पहुंची। पुलिस की संख्या में लगभग 50% की वृद्धि हुई। भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार में गोवा में अपराध दर में लगभग 50% की कटौती हुई। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 7 वर्षों में देश को दुनिया के अग्रिम देशों की सूची में शुमार किया है। केवल छः वर्षों में नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर प्रतिष्ठित किया। डबल इंजन की सरकार ने गोवा में संतुलित विकास किया है। गरीबों को घर मिले, घर में शौचालय बना, गरीबों तक गैस कनेक्शन पहुंचा और कोरोना कालखंड में दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त में जरूरी खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। आयुष्मान भारत से भी देश के लगभग 55 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने धारा 370 ख़त्म किया, आतंक वादियों पर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक किया और श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का चुनाव है, गोवा के विकास को और तेज करने का चुनाव है, गोवा को सुरक्षित करने का समय है। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पुराने धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य किया है। विपक्ष के पास गोवा के विकास का न कोई रोडमैप है,न एजेंडा। ये केवल और केवल झूठे वादे कर सकते हैं।

Related posts

564 एमएलडी क्षमता वाला ये प्लांट यमुना को साफ़ करने के अभियान में गेम चेंजर साबित होगा- जल मंत्री आतिशी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार आतंकवाद अशिक्षा व बेईमानी भारत छोड़ो के साथ देशवासियों को सफलता का किया आवाहन है।

Ajit Sinha

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग के नाम पर पूरे भारत से 1000 से ज्यादा लोगों को ठगने के 20 आरोपितों को किया अरेस्ट ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x