अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दो कुख्यात अन्तर्राज्यीय वाहन चोर मुठभेड़ के दौरान थाना कोटला मुबारकपुर की टीम ने अरेस्ट किया हैं। इस बदमाशों के पास पुलिस ने दो पिस्तौल और 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम जुनैद ,निवासी ग्राम जेम्मत, थाना पुन्हाना, जिला नूह, हरियाणा। उम्र 24 साल व इकबाल, निवासी ग्राम जेम्मत, थाना पुन्हाना, जिला नूह, हरियाणा। उम्र 40 साल हैं।
लिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना कोटला मुबारकपुर, दक्षिण जिले की एक टीम को विशेष रूप से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और ऑटो चोरी में शामिल अपराधियो को पकड़ने का काम सौंपा गया था। तदनुसार,संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगाई गई और वाहनों चोरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तौर-तरीकों के बारे में पुलिस टीम को बताया गया था। तदनुसार, पुलिस कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से खुफिया जानकारी एकत्र करके चोरों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए ।
घटना और गिरफ्तारी:-
बीते 26 जुलाई 2021 को एक टीम जिसमे उपनिरीक्षक अमित कुमार, सिपाही कुलबीर, सिपाही श्रीराम, सिपाही नरेश, सिपाही बनवारी और सिपाही राम गोपाल कुमार शामिल थे। जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी/कोटला मुबारकपुर निरीक्षक विनय कुमार त्यागी और समग्र देखरेख कुलबीर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त /डिफेंस कॉलोनी कर रहे थे । टीम को गुरुद्वारा रोड पर एक एकीकृत पिकेट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात किया गया । करीब सुबह साढ़े सात बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान, दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर आते दिखे। स्टाफ ने मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया परन्तु मोटरसाइकिल रोकने की बजाय मोटरसाइकिल सवार वहां से सेवा नगर की तरफ भागने लगे । तुरंत पुलिस कर्मचारी हरकत में आए और बदमाशों का पीछा करने लगे। पीछा करने के दौरान जब मोटर साइकिल सवारों को सेवा नगर के फ्लैटों के पास घेर लिया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में, पुलिस टीम ने भी उन पर गोलियां चलाईं,
जिससे आरोपी व्यक्ति के पैर में चोटें आईं। उसके बाद उन पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया और बाद में उनकी पहचान हरियाणा के नूह निवासी जुनैद और इकबाल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से 02 देशी पिस्टल बरामद हुई। उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वे मोटरसाइकिल का कोई दस्तावेज नहीं दे सके। जांच करने पर मोटर साइकिल गोविंदपुरी इलाके से चोरी की पाई गई। इसी के तहत दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। लगातार पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली में मोटरसाइकिल चोरी के कई मामलों में शामिल हैं । वे दिल्ली से मोटरसाइकिल चुराते थे और मांग के अनुसार चोरी की मोटरसाइकिल को बेचते थे। आगे की जांच की जा रही है। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित पुरस्कार दिया जा रहा है।