Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नई दिल्ली: पुलिस मुठभेड़ में गौरव-मोंटी गैंग के दो बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली के कंझावला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने गौरव-मोंटी गैंग के चार बदमाशों को बवाना से गिरफ्तार किया है.पुलिस एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है.इससे पहले गुरुवार को बवाना थाना पुलिस को इलाके में बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई और उन्हें सरेंडर करने को कहा. पुलिस का कहना है कि उन्होंने बदमाशों को घेर लिया था. उसके बाद उनसे सरेंडर करने को कहा गया.

पुलिस ने आगे बताया कि पुलिस की चेतावनी के बाद भी वो सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए और वो भागने की कोशिश करने लगे.इतना ही नहीं भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाईं.जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए. पुलिस को कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि जिन चार बदमाशों को पकड़ा गया है उनके नाम- विशाल उर्फ कुणाल, ललित उर्फ भोला, दीपक उर्फ जॉनी और रिंकू उर्फ सुल्तान उर्फ भैंगा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गौरव-मोंटी गैंग और नीरज बवानिया गैंग के बीच पहले भी गैंगवार हो चुकी है.

Related posts

बजट 2017 : NCR के रेल यात्रियों को झटका

Ajit Sinha

एक साल के बेटे को देता था कम सुनाई, मां ने हत्‍या कर खुद भी किया सुसाइड

Ajit Sinha

एसटीएफ ने एक कार से दो हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार, दो किलों से अधिक हेरोइन बरामद।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!