Athrav – Online News Portal
दिल्ली फरीदाबाद राष्ट्रीय हरियाणा

प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रहा नए भारत का उदय : तेजस्वी सूर्या

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलूरू के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नए भारत का उदय हो रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पूरे देश की सभी विधानसभाओं में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैलियां निकाली जा रही है और इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी युवा भाजपा मोर्चा द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई है, जिसमें शामिल होने का उन्हें सौभागय मिला है। सांसद तेजस्वी सूर्या मंगलवार सेक्टर-2 स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद द्वारा निकाली गई ‘तिरंगा बाइक रैली’ का झंडी दिखाने के उपरांत उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राणा, प्रदेश प्रभारी अभिनव प्रकाश,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, महासचिव सचिन ठाकुर मौजूद थे।

इस दौरान बाइक रैली में उमड़े युवाओं ने ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में नए भारत का उदय हुआ है, पूरे विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है और यह सब प्रधानमंत्री की कुशल कार्यशैली से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आठ साल में मोदी सरकार ने जो काम किए है, जो 70 साल के इतिहास में कभी नहीं हुए। देश के आजाद होने के बाद से चली आ रही धारा 370 को हटाने की पिछली किसी सरकार ने हिम्मत नहीं की। सबसे बड़ी बात है कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि भारत से धारा 370 समाप्त होगी, लेकिन इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ उठा सके।

इससे पूर्व भाजयुमो के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रथम बार फरीदाबाद आगमन पर सांसद तेजस्वी सूर्या का फूलों की बड़ी माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर चल रहे अमृत महोत्सव को पूरे हरियाणा में युवा भाजपा मोर्चा द्वारा त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। आज पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है, हर विधानसभ क्षेत्र में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रेली निकाल रहे है। बाइक यात्रा में शामिल होने का सौभागय मिला मोदी के नेतृत्व में नया देश नए भारत सौजन्य हो रहा है, अमृत काल के शुभ अवसर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर घर पर तिरंगा लगाकर आजादी के दीवानों को याद किया जा रहा है, स्वतंत्रता सेनानियों, अमर नौजवानों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर किए थे, उनकी कुर्बानी से मिली आजादी को आज 75 वर्ष पूरे हो चुके है इसलिए भाजपा आजादी के इस पर्व को देशभर में हर्षाेल्लास से मना रही है। ‘तिरंगा बाईक रैली’ सेक्टर-2 हुडा मार्किट से शुरू होकर अग्रसेन चौक, अंबेडकर चौक, अग्रवाल धर्मशाला, गर्वमैंट गल्र्स स्कूल, रेस्ट हाऊस, सीही गेट चौक, सेक्टर-3 फ्लाईओवर, मिलन रेस्टोरेंट, सेक्टर-9-10 डिवाईडिंग, कोर्ट रोड, सेक्टर-11 पुलिस पोस्ट, जिला न्यायालय, स्पोर्टस काम्पलैक्स सेक्टर-12 पर सम्पन्न हुई, जहां देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कलाकारों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, महासचिव सचिन ठाकुर सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी सूर्या सहित सभी भाजयुमो पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में युवा भाजपा हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करने तथा आजादी के लिए पर्व को धूमधाम से मनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर रंजीत रावल, कार्तिक वशिष्ठ, आदेश यादव, महेश गोयल, करण गोयल, मनीष यादव, योगेश शर्मा, जितेंद्र बंसल, विकास शर्मा, मनीष बत्रा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बोम्बे स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट और तेल कंपनी में मारा छापा, 3 लाख का भारी जुर्माना।

Ajit Sinha

दिल्ली के स्कूलों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के 5 साल पूरा होने पर हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड की सड़क पर दौड़ता दिखा सांप अजगर, बारिश की वजह से सावन के महीने में अक्सर निकलते हैं ये सांप।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x