अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित समाज के विभिन्न वर्गों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में आज 5 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की।
एचएसआईआईडीसी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने हरियाणा के सभी औद्योगिक घरानों से अपील की है कि वे एक नेक काम के लिए निर्धारित इस फंड में पूरा योगदान दें। प्रवक्ता ने बताया कि कोराना वायरस से पॉजीटिव पाए जाने वाले जिन मरीजों को निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में भर्ती की आवश्यकता होगी, ऐसे मामलों के लिए सरकार ने मुफ्त इलाज की घोषणा की है।