Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

एनआईए, पंजाब, हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने मोस्ट वांटेड रंजीत उर्फ चीता को किया गिरफ्तार, आतंकियों को पैसा देता था: अलोक मित्तल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:एनआईए, पंजाब और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज तड़के सिरसा के गांव के मकान में छापा मार कर पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड रंजीत सिंह उर्फ़ चिता को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की इस टीम ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन जिससे वह इंटरनेशनल नंबरों से अपने बाकि सदस्यों से बात चीत करता था। पुलिस की माने तो आरोपी चीता हेरोइन तस्कर हैं जिसे बेच कर आतंकियों को पैसा को देता था। यह आरोपित इंटर नेशनल ड्रग तस्कर हैं। यह शख्स लम्बें समय से पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बच रहा था। यह जानकारी एनआईए प्रमुख अलोक मित्तल ने दिए हैं।  

एडीजीपी अलोक मित्तल ने जानकारी  देते हुए फोन पर बताया कि काफी पहले पंजाब पुलिस ने 532 किलोग्राम हेरोइन का एक खेप पकड़ा था जिसकी कीमत कई सौ करोड़ों में था। इस प्रकरण में पंजाब पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इस केस की जांच में पुलिस को पता चला था कि इस गैंग का नेटवर्क पाकिस्तान से जुड़ा हैं। यह लोग हेरोइन बेच कर आतंकियों को पैसा देते हैं । इसके बाद इस केस को एनआईए को ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद से ही एनआईए की टीम रंजीत सिंह उर्फ़ चिता की सरगर्मी से तलाश कर रही थी पर यह शख्स पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था। यह आरोपित रंजीत सिंह उर्फ़ चिता  इंडियन फोन नंबर का बिल्कुल ही इस्तेमाल नहीं करता था।
इस लिए लम्बें समय से यह आरोपी रंजीत सिंह उर्फ़ चिता पुलिस टीम के पकड़ में नहीं आ रहा था।उनका कहना हैं कि उनके पास ठोस सूचना थी, कि सिरसा के एक गांव के मकान में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर रंजीत सिंह उर्फ़ चिता छिपा हुआ हैं। इस सूचना के  आधार पर पंजाब, हरियाणा पुलिस व एनआईए की संयुक्त टीम ने छापा मार पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड  रंजीत सिंह उर्फ़ चिता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उसके पास से एनआईए ने काफी महत्वपूर्ण सबूत और सामानों को भी बरामद किया हैं। एनआईए की टीम अभी भी अपनी कार्रवाई कर रही  हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: एक डिपो धारक तो निकला जादूगर, सीलिंग के समय स्टॉक कुछ और था, फिर चेक किया तो कम निकला।

Ajit Sinha

दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार दुकान में घुसी, कई लोग हुए घायल -लाइव फुटेज देखे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले 2 चोरों को थाना कोतवाली की टीम ने किया गिरफ्तार,चोरों के कब्जे से चोरी के पैसे बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!