अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने आज एक अंतरराज्यीय चार पहिया लग्जरी वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं,अभी इनके कब्जे से चोरी की पांच लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इसमें दो फॉर्चूनर , एक क्रेटा, एक ब्रेज़ा, एक स्विफ्ट कार शामिल हैं। इस गिरोह ने अबतक फरीदाबाद में 10-12 लग्जरी गाड़ियां चोरी करना कबूल किया हैं, इस गिरोह में कुल 7 से 8 लोग शामिल हैं, बाकि के बचे सदस्यों की तलाश में क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। ये जानकारी आज डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में साहिल (21), इमरान (26), मुन्ना (26) तथा सुनील (24) का नाम शामिल है। आरोपित इमरान फरीदाबाद के जीवन नगर, साहिल उत्तर प्रदेश के हापुड़ एरिया में स्थित मोडी कला व मुन्ना, गोवर्धन, मथुरा तथा सुनील, दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। आरोपित मुन्ना, एम.ए पास है और अमेजन कंपनी में नौकरी करता है, वहीं आरोपित साहिल 12वीं तक पढ़ा हुआ है जो दिल्ली के बटला हाउस में कपड़े बेचने का कार्य करता है। आरोपित इमरान 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है, वहीं आरोपित सुनील 8वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है जो बिग बॉस पर कटिंग का कार्य करता है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले 1 नवंबर को आरोपित साहिल को राजस्थान के भीलवाड़ा एरिया से गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की, जो उसने कोतवाली एरिया से चोरी की थी। मामले में गहनता से जांच के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर साथी आरोपित इमरान को जीवन नगर, सुनील को भारत कॉलोनी तथा मुन्ना को गोवर्धन, मथुरा से गिरफ्तार किया गया। मीणा का कहना हैं कि पूछताछ में पुलिस को आरोपितों द्वारा पूर्व में चोरी की कई वारदातों के बारे में पता चला जिसमें सामने आया कि आरोपित एक ही प्रोग्राम डिवाइस का उपयोग करके गाड़ी की नई चाबी बनाते थे और उसकी मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।
आरोपित गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए की एक गाड़ी पूरे दिन के लिए बुक करते थे और उस गाड़ी को लेकर निकल जाते थे तथा जिस गाड़ी को चोरी करना होता था उसके पास ले जाकर खड़ी कर देते थे। चोरी करने के लिए आरोपित पेचकस से गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर की प्रोग्राम डिवाइस की सहायता से गाड़ी की नई चाबी तैयार करते थे। नई चाबी तैयार करने के बाद आरोपित गाड़ी लेकर फरार हो जाते। इसके पश्चात चोरी की गई गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसका उपयोग अन्य गाड़ियों की चोरी करने में करते थे। उनका कहना हैं कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित इमरान तथा मुन्ना ने यूट्यूब से गाड़ी की नई चाबी बनाने का तरीका सिखा और गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। आरोपितों के कब्जे से 5 गाड़ियां बरामद की गई जिसमें 2 फॉर्च्यूनर 1 क्रेटा, 1 ब्रेजा तथा चोरी की वारदात में प्रयोग 1 स्विफ्ट गाड़ी शामिल है। आरोपित मुन्ना करीब 3 महीने पहले जेल से रिहा हुआ था जिसके खिलाफ वाहन चोरी के 2 मुकदमे गाजियाबाद, 2 नासिक तथा 1 मथुरा में दर्ज है। इस मामले में आरोपितों का एक साथी गणेश उर्फ गणपति फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित सुनील को रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेज दिया गया है, वहीं आरोपित साहिल, इमरान तथा मुन्ना को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेजा जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments