अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर ने आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट और 5 बजकर 30 मिनट के बीच अपने फ्लैट के ड्राइंग रूम के सोफे पर अपने कनपटी में खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। सबसे पहले गोली चलने की आवाज उनकी पत्नी ने सुनी जो उस वक़्त अपने बाथरूम में मौजूद थी। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के तक़रीबन पुलिस के सभी आल्हा अधिकारी एक -एक करके मौके पर पहुंच गए और इलाके की पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी हैं.अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका हैं। इस दिशा में पुलिस कई पहलुओं पर जांच रही हैं। इस खबर का वीडियो आप स्वंय देख सकते हैं।खबर हैं कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिले हैं जिसमें जिले के एक थाने के एसएचओ के नाम हैं संभवता किसी मसले पर ब्लैकमेल करने का हो सकता हैं। खबर हैं उसे हिरासत में ले लिया गया हैं।
सरकारी फ्लैट के सोफे पर लहूलुहान अवस्था में मृत दिखाई दे रहे ये शख्स एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर हैं जो आज तड़के तक़रीबन साढ़े 5 बजे अपने फ्लैट की ड्राइंग रूम में खुद को कनपटी में गोली मार आत्महत्या कर ली। डीसीपी विक्रम कपूर का फ्लैट पुलिस लाइन,सेक्टर-30 में हैं और इस घटना क्रम की सूचना मिलने के बाद पुलिस के तक़रीबन सभी आल्हा अधिकारी एक एक करके मौके पर उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ में उनके रिश्तेदार भी आने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक डीसीपी विक्रम कपूर के परिवार में कुल तीन लोग थे जिनमें वह स्वंय,उनकी पत्नी व उनका बेटा अर्जुन हैं। इस मामले में कई पुलिस के बड़े अधिकारी से कैमरे में बातचीत करने की कोशिश की गई पर वह लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।