अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी महिला थाना पुलिस की टीम ने बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपित को बहादुरगढ़ से अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम देवव्रत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया हैं।
पुलिस की माने तो पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह सेंचुरी कंपनी में काम करती थी। देवव्रत भी उसके साथ उसी कंपनी में काम करता था। पीड़ित ने आरोपित देवव्रत पर बलात्कार के आरोप में लगाए थे जिसके पश्चात आरोपित कंपनी छोड़ कर वहां से फरार हो गया था। आरोपित की धरपकड़ करने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया जिसमें ईएसआईI शहीद खान, महिला सहायक उप निरीक्षक मुनेश, महिला हेड कांस्टेबल सरोज और सिपाही रमन शामिल थे।
आरोपित पिछले 3 महीने से जगह बदल बदलकर रह रहा था। और अब बहादुरगढ़ में किसी गत्ते की फैक्ट्री में काम करता था। कल 27 फरवरी 2021 को साइबर तकनीक के माध्यम से जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो आरोपित की धरपकड़ के लिए उसी समय पुलिस टीम बहादुर गढ़ के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ जाकर बताई गई जगह पर पूछताछ की और कड़ी मशक्कत करने के पश्चात रात्रि लगभग 12 बजे आरोपित को अरेस्ट कर लिया। रात को ही आरोपित को गिरफ्तार करके फरीदाबाद लाया गया और मुकदमे में गहनता के साथ पूछताछ की गई। आरोपित देवव्रत, यूपी के इटावा जिले का रहने वाला है। आरोपित की उम्र 32 वर्ष है। आरोपित शादीशुदा है परंतु पिछले 11 साल से वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था और उसके किसी अन्य महिला के साथ भी अवैध संबंध चल रहे थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया हैं।