Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के करीबी निजाम उर्फ मुनीम ठेकेदार की 52 लाख की संपत्ति जब्त

अरविन्द उत्तम  की रिपोर्ट 
नॉएडा:पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर एक्ट के प्रावधान 14ए धारा कार्रवाई  करते हुए जिले में संगठित तरीके से अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई  करते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में संपत्ति जब्त की कार्रवाई करते हुए कुख्यात सुंदर भाटी के करीबी निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम ठेकेदार की 52 लाख  रूपए की संपत्ति जब्त की है। इस दौरान डीसीपी और एसीपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस कमिश्नरेट ने  गैंगस्टर एक्ट के प्रावधान के अंतर्गत  14ए धारा कार्रवाई  करते हुए अब तक 107 करोड़ से ज्यादा  की संपत्ति जब्त कर चुका है।  

हल्दौनी गांव स्थित सुंदर भाटी गैंग के करीबी निजाम के गोदाम को सील करने से पहले मुनादी की गई और गोदाम की दीवार पर नोटिस लगाया गया। उसके बाद सील करने की कार्रवाई  की गई। ये सब कुछ हुआ डीसीपी और एसीपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में। दादरी के रहने वाले निजाम का एक लंबे समय से फैक्ट्रियों में वर्चस्व रहा करता था। ग्रेटर नोएडा की बहुराष्ट्रीय ईकाइ में वह सुंदर भाटी के सहयोग से स्क्रैप का ठेका हथियाता था। सुंदर का नाम आते ही अन्य कोई कारोबारी ठेका लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। पुलिस ने बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़नी की कार्रवाई  शुरू की है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निजाम उर्फ मुनीम द्वारा आपराधिक ढंग से संपत्ति अर्जित की गई थी।

कुख्यात सुंदर भाटी के पंजीकृत गिरोह डी 11 के सक्रिय सदस्य निजाम निवासी नई आबादी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपित स्क्रैप के ठेके लेकर अवैध रूप से धन अर्जित करता था। उसी से संपत्ति खरीदता था। गैंगस्टर निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम ठेकेदार की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। गैंगेस्टर निजाम ठेकेदार की 52 लाख की संपत्ति जब्त हुई है।

डीसीपी ने बताया कि सुंदर भाटी के बूते पर मुनीम ठेकेदार करीब 20 वर्षों से कंपनियों से निकलने वाले स्क्रैप पर कब्जा जमा कर बैठा हुआ था। इस काम में उसके परिवार के लोग भी लगे हुए थे। उसकी पत्नी और बेटे भी यह आपराधिक धंधा चला रहे थे। इन सभी के खिलाफ करीब चार महीने पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। उसकी अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है।

Related posts

पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में 15 वर्ष के एक लड़के को पहले नशे का इंजेक्शन लगाया, गला घोंट कर हत्या कर दी -वीडियो देखें।

Ajit Sinha

कुख्यात गैंगेस्टर बिंदर के मकान पर जिला प्रशासन ने आज चलाया बुल्डोजर – किया ध्वस्त।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, बॉर्डर की टीम ने आज हथियारों के बड़ी खेप के साथ दो हथियार तस्करों को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!