अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के फेज-2 थाने की एनएसईजेड चौकी के सामने छेड़खानी की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने और ससुराल वालों के उत्पीडन से आहत हो कर एक विवाहिता ने खुद को आग लगा ली। महिला का शरीर 40 प्रतिशत जल चुका था। गंभीर रूप से झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया है। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है ये उधार के पैसों का मामला, आज दोनो पक्षो को आज चौकी पर बुलाया गया, समझौता के बाद उसने चौकी के सामने ही अपने को आग लगा ली। इस मामले की जांच एसीपी-1 कर रहे है।
एनएसईजेड चौकी के सामने गांव इलाहबास गांव की एक महिला दोपहर करीब दो बजे पहुंची और उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 14 साल पहले मेरे ससुर ने छेड़खानी करने की कोशिश की थी। इसके बाद मैंने पुलिस से मामले की शिकायत की थी और चौकी के कई चक्कर भी लगाए, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने परेशान होकर मंगलवार को चौकी के सामने खुद को आग लगा ली। पुलिस इसे उधार के पैसों का मामला बता रही है अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि महिला ने 20 फरवरी को शिकायत दी थी। गांव के ही दो युवक सुमित और नीरज उसे गांव में बदनाम कर रहे हैं और वह उसके साथ अभद्रता करते हैं। इसकी जांच में चौकी प्रभारी गांव गए थे और जिस युवक पर आरोप था वह सगा देवर है। नीरज और महिला में पैसे को लेकर विवाद हुआ था। नीरज और उसकी पत्नी ज्योति ने भी महिला पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद मामले की जांच थाने की ही एक महिला उपनिरीक्षक कर रही थी और रविवार को थाने में ही दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इसके बाद दोनों ने आपस में ही मामले को निपटाने की बात की थी। इसके बाद मंगलवार को महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। इसकी जांच एसीपी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित महिला के पति सोनू ने बताया कि उसके चार भाई और पिता मंगत सभी मिलकर पत्नी के साथ मारपीट व छेड़खानी करते थे। ये काम वे गांव के कुछ दंबगों के कहने पर करते थे। सोनू ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद ही मारपीट का ये सिलसिला शुरु हुआ। वे इस शादी से नाखुश थे और बहकावे में आकर पत्नी के साथ मारपीट करते रहे। पीड़िता के पति व पत्नी ने थाने में मामले को लेकर कई बार शिकायत की। लेकिन पुलिस एक्शन लेने की बजाए आरोपी पक्ष का ही साथ देते रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments