Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

झूठी वाहवाही न लूटें मंत्री, प्रशासन को करने दें काम: लखन कुमार सिंगला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आरोप लगाया है कि मंत्री विपुल गोयल अपने लाभ के लिए ओल्ड फरीदाबाद की टूटी सड़कों पर राजनीति कर रहे हैं. पहले उन्होंने इन सड़कों को बनने नहीं दिया और अब जब जनता की आवाज पर प्रशासन ने सड़क बनाने का वादा किया है तो मंत्री इसकी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं.लखन कुमार सिंगला ने कहा कि उद्योग मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद की जनता से कोई बैर निकालने के लिए पांच महीने से खोदी गई सड़कों को नहीं बनने दी. अब उनके प्रयासों से नगर निगम आयुक्त श्रीमति अनीता यादव ने सड़कें बनाने की कार्यवाई शुरू की तो मंत्री ने इसपर फिर से राजनीति शुरू कर दी है.



उन्होंने ओल्ड बाजार के अपने दो तीन रिश्तेदार और उनके कर्मचारियों को सामने कर ऐसा जताया कि जैसे बाजार के दुकानदार उनके साथ हैं और उनसे सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं. जबकि सच्च्चाई सब जानते हैं कि ओल्ड फरीदाबाद में करीब छह हजार दुकानदार हैं जो उद्योग मंत्री विपुल गोयल से नाराज हैं.क्योंकि मंत्री की लापरवाही के कारण उनकी रोजी रोटी पर सामत आ गयी है.लेकिन मंत्री जी को जैसे किसी की परवाह ही नहीं है.सिंगला ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद की लगभग सभी सड़कें खोदकर डाली हुई हैं.जिसके कारण इ रिक्शा, रिक्शा,स्कूटी और बाइक आदि स्लिप होने की घटनाएं आम हो गई हैं जिससे अनेक लोगों के फ्रैक्चर भी हुए हैं वहीँ दुकानदार पूरा दिन धूल ही साफ करने को मजबूर हैं.सिंगला ने कहा कि बाजार से ग्राहक गायब हो गया है,वहीँ उड़ती धूल के कारण लोगों को दमा और टीबी के रोगों का खतरा बढ़ गया है.लेकिन इस ओर मंत्री जी ध्यान नहीं है.लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मंत्री जी जनता के साथ राजनीति न करो और प्रशासन को अपना काम करने दो. सिंगला ने कहा कि हमें नगर निगम आयुक्त श्रीमति अनीता यादव पर पूरा भरोसा है. प्रशासन सड़कों को जल्द बनवाएगा और हम उनका धन्यवाद् भी करेंगे.गौरतलब है कि लखन कुमार सिंगला ने प्रशासन को 10 दिन में सड़क निर्माण शुरू न होने पर जनता के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है

Related posts

कृष्णपाल गुर्जर के पुन: मंत्रिमंडल में शामिल होने से शहर के विकास को मिलेगी नई दिशा : चिलाना

Ajit Sinha

फरीदाबाद :4 दिवसीय छठ पर्व पूर्वी उत्तरप्रदेश व बिहार प्रांत में रहने वाले करोड़ों लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है,लखन सिंगला ।

Ajit Sinha

भेजना था पुर्तगाल, पहुंचा बेलारुस के जंगलों में, परिवार की शिकायत पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी को सौंपी जांच

Ajit Sinha
error: Content is protected !!