अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिलाधीश यशपाल ने गृह मंत्रालय के निर्देंशों की अनुपालना के लिए एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे समूह के व्यक्तियों को भेजने व प्राप्त करने के संबंध में परामर्श व परस्पर समन्वय स्थापित करेंगे।
आवागमन करने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करवाना, जिस बस में व्यक्तियों का समूह जाएगा, उसे सेनेटाइज करवाया जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करना सुनिश्चित करेंगे। रास्ते पर आने वाले राज्य ऐसे व्यक्ति के पास को प्राप्त करने की स्थिति में ले जाने की अनुमति देना सुनिश्चित करेंगे। अपने निश्चित स्थान पर पहुंचने वाले व्यक्ति की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियोें को देेना तथा उन्हें होम क्वारेंटाइन करवाना, जरूरत पड़ने पर संस्थागत क्वारेंटाइन में रखवाना, उनकी चिकित्सा जांच करवाना तथा उन्हें आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने के लिए प्रेरित करना तथा उसके स्वास्थ्य की जानकारी एप पर देना सुनिश्चित करवाएंगे। सभी उपमंडलाधीश इस संबंध में सभी जरूरी सूचना एसडीएम बड़खल को उपलब्ध कराएंगे।