अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट एक बार फिर एक बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, यहां 11 सितंबर को सेमी कॉन इंडिया 2024 का आयोजन होगा जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के कई वीवीआईपी लोग हिस्सा लेंगे। अधिकारियों की देखरेख में नोएडा ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस वे आसपास सघन अभियान अभियान चलाया जा रहा है तथा सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया गया है, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इसके साथ ही वीआईपी मोमेंट में कोई व्यवधान ना आए इसलिए ट्रैफिक विभाग में डायवर्सन की घोषणा करने के साथ वाहनों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है.सेमी कॉन इंडिया 2024 के आयोजन को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। नोएडा ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस वे आसपास सघन अभियान अभियान चलाया जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि एक प्रभावशाली चेकिंग,महत्वपूर्ण बिंदुओं पर महत्व पूर्ण चौराहों पर एक्सप्रेस वे पर एक्सप्रेस कनेक्ट करने वाले लिंक रोड्स हैं, वहां पर कराई जा रही हैं, और इस दौरान दी जितने भी पुलिस ऑफिसर्स है उन्हे जो संदिग्ध गाड़ियां हैं, काले फ़िल्म लगी गाड़ियां हैं, जो भी संदिग्ध वाहन हैं। उनकी तलाशी ले रहे हैं, चेकिंग कराई जा रही हैं रूफटॉप ड्यूटी से लेकर हर पॉइंट पर पुलिस मुस्तैद हैं। इसको और जो हर चौराहे हैं जो ट्रैफिक पॉइंट अभी से वो भी ड्यूटी लगाई जा रही है और यह सघन तलाशी जो अभियान है यह लगातार जारी रहेगा। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीआरवी और पीसीआर वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पेट्रोलिंग करेनोएडा इसके साथ ही वीआईपी मोमेंट में कोई व्यवधान ना आए इसलिए ट्रैफिक विभाग में डायवर्सन की घोषणा करने के साथ वाहनों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं। इस कारण नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवा हक वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेगें। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आमजन से अनुरोध है कि मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे। अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाए ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments