Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

नॉएडा: मोबाइल छीन कर भागते वक़्त पुलिस -बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: मोबाइल लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों  की थाना सूरजपुर पुलिस से मुठभेड़ हो गईं  । जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारम्भिक पूछताछ से पता चला है बदमाश का नाम दीपक हैं इस पर एक दर्जन से ज़्यादा लूट हत्या के मुकदमे दर्ज है। पुलिस बदमाश के बाकी अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई  है। बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस सहित चोरी बाइक व लुटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
तस्वीरों घायल दिख रहा बदमाश दीपक है जिसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि  थाना सूरज पुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट भाग रहे है। पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर बदमाशो की तलाश में वाहनो की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल बिना नंबर स्प्लेंडर प्रो पर सवार दो संदिग्ध लोगों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लोग रुके नहीं और अपनी बाइक को भगाना  शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर से 130 मीटर रोड चार मूर्ति की तरफ भागे उनका पीछा किया गया तो ग्राम देवला कच्ची सड़क पर मोटरसाइकिल फिसल गई।

बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तथा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे पुलिस दबोचने में सफल रही। इसी दौरान उसका साथी संजय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।  उनका कहना हैं कि घायल बदमाश को जिला सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पकड़े गए बदमाश दीपक पर  लूट व हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। उसके फरार साथी संजय  की तलाश पुलिस कर रही है। इसके  अलावा पकड़े गए बदमाश के बारे में और भी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है। इस बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद हुई हैं साथ ही लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Related posts

हरियाणा पुलिस ने 36 ग्राम हेरोइन, 20 किलो डोडा पोस्त, 144 ग्राम अफीम जब्त, तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार

Ajit Sinha

होटल के कमरे में प्रेमिका की सिर पटक-पटक कर हत्या करने के आरोपित प्रेमी व छात्र को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

तरबूज और अनानास से लदे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 256 किलो 90 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!