Athrav – Online News Portal
नोएडा वीडियो स्वास्थ्य

नॉएडा: प्रदेश के पहला प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: नोएडा सेक्टर- 31 स्थित आईएमए भवन में स्थापित रोटरी ब्लड बैंक में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदेश के पहला प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल वाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जानकारी भी ली और कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का तालमेल बहुत शानदार है। इसमें समाजिक संस्थाओं ने जुड़कर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को तीसरा आयाम दे दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नोएडा में रोटरी बैंक द्वारा स्थापित किया गया प्लाज्मा बैंक प्रदेश में संभवत पहला बैंक है। 

कोरोना काल में इस बैंक का विशेष महत्व है, इसके लिए रोटरी क्लब में जो पहल की है उसके लिए मैं बधाई देता हूं। गौतम बुध्द नगर प्रशासन का भी कोविड-19 लड़ाई में अच्छा रोल रहा है और प्रशासन अच्छे काम के लिए लोगों को सपोर्ट भी कर रहा है यहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य तालमेल बहुत शानदार है, इसमें समाजिक संस्थाओं ने जुड़कर कोविड-19 इस लड़ाई को तीसरा आयाम दे दिया है। अतुल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 इस लड़ाई की जांच बहुत महत्व है । भारत में बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है, अकेले यूपी में 31 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब काम कर रही है। एक लाख  कोविड-19 की जांच इन पैथोलॉजी लैब की जा रही है। इससे पहले जांच के लिए दूसरे प्रदेश में सैंपल को भेजना पड़ता था। प्रदेश में ही इंटरनेशनल स्तर की पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की जा सकती है, और प्रयास किया जा रहा है कि हर जिले में लैब हो और जो महंगी दवाइयां वह हर जिले में उपलब्ध होनी चाहिए। मुख्यमंत्री का यह कमेंटमेण्ट है कि बिना दवाई और बिना इलाज कोई कोरोना मरीज बंचित नहीं रहना चाहिए।
  
रोटरी क्लब के डिस्टिक गवर्नर आलोक गुप्ता ने रोटरी क्लब आफ नोएडा के द्वारा संचालित प्लाज्मा बैंक के बारे में बताया कि नोएडा के रोटरी ब्लड बैंक परिसर प्रदेश के पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है जिसका संचालन रोटरी नोएडा ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा।  कोरोना से ठीक होने के बाद दो युनिट कोरोना पीडितो अपना प्लाज्मा दे सकता है। पहले प्लाज्मा डोनर बने रोटरियन नीरज खेमका जिन्होंने कोविड पर विजय पाने के बाद प्लाज्मा बैंक मे आकर प्लाज्मा दिया।

Related posts

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के थोक सब्जी मंडियों में ड्रोन कैमरों से की जबरदस्त निगरानी, देखिए शानदार वीडियो।  

Ajit Sinha

कोहरे के कारण यात्री से भरी बस, कंटेनर के पीछे टकराकर कई फीट नीचे गिरी, एक की मौत, दो दर्जन यात्री घायल-वीडियो देखें

Ajit Sinha

नशे में खंबे पर चढ़ा युवक करंट लगने से ट्रांसफार्मर पर गिरा, बुरी झुलसा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!