अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा,सेक्टर-31 और अपराध शाखा मानेसर की संयुक्त टीम ने आज तड़के एक इनामी व कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बादगिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरफ्त में आए बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस की निगरानी में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। इस अपराधी पर हत्या और हत्या की कोशिश सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस दौरान उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 1 मोटरसाइकिल व 5 खाली खोल कारतूस के बरामद किए हैं। ये जानकारी एसीपी क्राइम , अपराध -1 वरुण दहिया ने अपने कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
एसीपी क्राइम, क्राइम -1 वरुण दहिया ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समय सुबह लगभग 4.30 बजे सुबह अपराध शाखा, मानेसर के इंचार्ज ललित कुमार को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मुकदमा नंबर – 164/2023, धारा 302,307, 120B, 34 IPC एंव 25 (1-B)A A. ACT थाना मानेसर, गुरुग्राम में तथा रोहतक के भी एक हत्या के मामले में मुख्य इनामी व वांछित बदमाश हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तावडू की तरफ से गांव बार गुर्जर से गुरुग्राम की तरफ आने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।उनका कहना है कि उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मेरे उनके नेतृत्व में अपराध शाखा , सेक्टर -31 इंचार्ज आनंद कुमार व अपराध शाखा इंचार्ज ललित कुमार,की टीमों को अलग-अलग टीमें गठित की गई व गठित की गई पुलिस टीमों को उपलब्ध सुरक्षा उपकरण (रिफ्लेक्टर जैकेट, बुलेट प्रूफ जैकेट, टार्च व असला एम्युनेशन इत्यादि) तथा विशेष दिशा-निर्देश देकर सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंच गए। समय सुबह करीब 5.40 बजे पुलिस की टीमों ने बार गुर्जर नाका से तावडू की तरफ नाकाबंदी शुरू की व सूचना में बताए गए बदमाश का काबू करने के लिए गठित की गई पुलिस टीमों को अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर विशेष दिशा -निर्देश देकर तैनात किया गया। नाकाबन्दी के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार को रोकना चाहा,परंतु मोटरसाइकिल चालक ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और खुद को पुलिस के बीच घिरा देखकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने लगा। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सरेंडर करने की वार्निंग दी, परन्तु वह एक झाड के पीछे छिपकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा, इसी दौरान उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी तो उप-निरीक्षक ललित ने अपनी आत्मरक्षा, साथियों की जान की रक्षा, आरोपित की जान की रक्षा व मानव अधिकारों का ध्यान रखते हुए अपनी पिस्टल से एक फायर उक्त व्यक्ति के पैरों की तरफ किया जो उसके दाहिने पैर के घुटने पर लगा। गोली लगते ही वह व्यक्ति गिर गया तथा पुलिस ने उसे काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम *सौरभ उपनाम साण्डु पुत्र नवलभान निवासी गाँव खेङी बुरा, जिला चरखी दादरी, उम्र 24 वर्ष*बताया । उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया। इस घटना में उक्त आरोपित *बदमाश ने पुलिस टीम पर कुल 5 फायर किए,वही पुलिस टीम ने आत्मरक्षा/सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए कुल 4 फायर किए। उपरोक्त आरोपित बदमाश के खिलाफ थाना खेड़कीदौला, गुरुग्राम में धारा 332, 353,186,307 भा.द.स. व 25(1-B)A A. ACT. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।उपरोक्त आरोपित द्वरा दिनांक 16.06.2023 को पंचगाँव चौक के पास स्थित वाईन शॉप पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाकर 2 व्यक्तियों की हत्या करने व 1 व्यक्ति को घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें यह अभी तक वांछित था। इसी प्रकार उपरोक्त आरोपित द्वारा *रोहतक में भी 1 हत्या की वारदात को अंजाम दिया था,जिसमें भी यह अभी तक वांछित था। इसके अतिरिक्त आरोपित पर *जिला दादरी, झज्जर, गुरुग्राम व रोहतक में हत्या, डकैती इत्यादि वारदातों को अंजाम देने के सम्बन्ध में कुल 6 मुकदमा दर्ज है। आरोपित अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसके स्वस्थ होने के बाद उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार करके आरोपित से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपितों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments