अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी के मुताबिक वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है. सरकार में मौजूद उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री को पाकिस्तान से बदला लेने के लिए कई विकल्प दिए गए थे. एयर स्ट्राइक का पूरा प्लान खुद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बनाया था. इसके बाद सेना और वायुसेना ने एलओसी के आसपास हवाई सर्विलांस किया. इसके लिए ड्रोंस का इस्तेमाल किया गया. जिन कैंप को निशाना बनाया गया, उनकी पहचान 20-21 फरवरी के बीच ही कर ली गई थी. मुख्य हमले से पहले रिफ्यूलर टैंक ने ट्रालय उड़ान भरी थी. मुख्य हमले में वायुसेना ने लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया. मिराज 2000 ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम?
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वायुसेना के पास मिराज लड़ाकू विमान की तीन स्क्वाड्रन हैं, जिनमें से दो का इस्तेमाल इस ऑपरशेन में किया गया. इन दोनों स्क्वाड्रन से 6-6 फाइजर जेट लिए गए. इसके साथ ही रिफ्यूलर टैंकर भी था, इसका मतलब है कि अगर रास्ते में किसी विमान का ईंधन खत्म हो जाता तो उसे हवा में ही भरा जा सकता था. इसके साथ ही एक एवेक्स विमान ने भी भटिंडा एयरवेस से उड़ान भरी, इसने उस इलाके की जांच की जहां से इन मिराज विमानों को जाना था.भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने पीओके पार करके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश के सबसे पुराने कैंप पर हमला किया. कैंप का मुखिया अजहर मसूद का साला युसुफ अजहर था.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में विदेश मंत्री हमले को लेकर जानकारी साझा करेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को वायुसेना के ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी, इससे पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में कहा- मैं किसी और काम में व्यस्त हो गया था, इसलिए आने में देरी हुई विदेश सचिव ने कहा- भारत ने मंगलवार को तड़के बालाकोट में आतंकी शिविर को निशाना बनाया, शीर्ष आतंकवादी मारे गए. भारत की पाकिस्तान से अपेक्षा है कि वह जैश ए मोहम्मद सहित सभी आतंकी शिविरों को नष्ट करेगा. भारत आतंकवाद से निपटने के लिए सभी कदम उठाने के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है. भारत ने जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर गैर-सैन्य एकतरफा हमले किए. अभियान में बड़ी संख्या में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्ठ कमांडर और जिहादियों का समूह मारा गया. विदेश सचिव ने बताया, ”ऐसी खबरें मिली थीं कि देश पर और कई हमले होने वाले हैं. इंटेलिजेंस से जानकारी मिली के मुताबिक जैश ए मोहम्मद देश के कई हिस्सों में सुसाइड टेरर अटैक और फिदायीन हमले कराने के लिए जिहादियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
इसे देखते हुए ये स्ट्राइक जरुरी हो गई था.”वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा- जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक की गई, जैश का कमांडर मौलाना युसुफ अजहर ट्रेनिंग कैंप चला रहा था, स्ट्राइक में किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ. मौलाना युसुफ अजहर जैश के मुफिया अजहर मसूद का रिश्तेदार है. सरकार ने कहा कि जैश पिछले दो दशक से पाकिस्तान में एक्टिव है, लेकिन पाकिस्तान कभी इस बात को नहीं मानता है. पाकिस्तान की नापाक हरकतें अभी भी जारी, कच्छ बॉर्डर पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से सुबह 11.30 बजे आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को विदेश सचिव संबोधित करेंगे. वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा था कि कैसे, कब और कितना करना है, इसकी सेना को छूट दी है.
सेना ने आज अपना पराक्रम दिखाया है, उन्हें बधाई. 10 दिन में पुलवामा के साजिशकर्ता को मारा, MFN का दर्जा वापस लिया, 200% एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई, पाकिस्तान को दिया जा रहा भारत का पानी रोका गया. इससे देश भर में एक माहौल है और मोदी जी पर देश का विश्वास है.23 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी खतरनाक हो गए हैं. भारत कुछ बड़ा कर सकता है….वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. *जिन 12 मिराज 2000 ने पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप तबाह किए उन्होंने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी.* दरअसल पाकिस्तान को इस बात का अंदाजा था कि भारतीय वायुसेना हमला कर सकती है, इसलिए सरप्राइज एलिमेंट के लिए फॉरवर्ड पोस्ट के बजाए ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी.
भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर बड़े एक्शन के बाद पीएमओ सूत्रों का पाकिस्तान को संदेश- तुम आतंकी कैंप बंद नहीं करोगे तो हम कर देंगे. इसके साथ ही बड़ी जानकारी सामने आई है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सभी गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के संभावित एक्शन के मद्देनजर भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही खबर ये है कि प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑ सिक्योरिटी) की बैठक बुलाई गई है. रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री एनएसए ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से भारत सरकार की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है. भारतीय वायुसेना ने अपने 12 मिराज विमान लेकर पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद ठिकानों को तबाह किया. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है….
भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पाकिस्तानी सेना पहले किसी भी तरह के नुकसान से इनकार कर चुकी है.भारतीय वायुसेना की सर्जिकल से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इसके मुताबिक कुल 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं. मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई.भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है.