नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवत ने कहा है कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पुलवामा के शहीदों की 13वीं का श्राद्ध अच्छे से हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हवाई हमलों के लिए भारत सरकार और भारतीय वायुसेना को बधाई दी है.
मोहन भागवत ने कहा, ‘’आज सावरकर जी के स्मृति दिन हम उन्हें याद कर रहे हैं और इसी दिन पुलवामा के शहीदों की तेरवी का श्राद्ध अच्छी तरीके से हुआ है. भागवत ने ये बात नागपुर में सावरकर गौरव पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि उन्होंने पुलवामा हमले के बाद भारतीयों के आक्रोश को कार्रवाई में बदला है. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने एक बयान में कहा कि इन हवाई हमलों में पाकिस्तानी सेना और वहां के आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप है.सुरेश जोशी ने एक बयान में कहा, ”पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिए गए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आंदोलित और आक्रोशित था. आज भारतीय वायुसेना ने सटीक हवाई हमले करके जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आधार शिविरों को ध्वस्त कर दिया. हम करोड़ों भारतीयों की भावना और उनके आक्रोश को कार्रवाई में बदलने के लिए भारत सरकार और भारतीय वायुसेना को बधाई देते हैं.”
आपकों बता दें कि आज सुबह तड़के पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की. ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आंतकी मारे गए हैं. इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए हैं.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमला किया था. जैश के आतंकी डार ने विस्फोटक से भरी कार को काफिले से टकरा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस के बाद पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की थी और पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर भारत के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.