अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने रिहायशी सेक्टरों में चल रहे दो होटल में रात नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक कंपनी द्वारा दी गई पेंट्स व्यापारियों की पार्टी में अर्ध नग्न हालात में अश्लील मुजरा, डांस और अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर रेड कर पांच युवतियों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार पुरुषों में दो होटल संचालक व महिलाओं में एक विदेशी नेपाली मूल की युवती और इंवेंट मैनेजर शामिल है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, सेक्सवर्धक दवा, शराब, लड़कियों पर उडाये जा रहे 1.30 लाख रुपये, म्यूजिक सिस्टम और आठ वाहन आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया है।
नाइट कर्फ्यू के बावजूद सिग्मा सेक्टर-1 स्थित ओयो होटल के बेसमेंट में एक कंपनी की तरफ से पेंट दुकानदारों के लिए आयोजित नववर्ष पार्टी में अनैतिक देह व्यापार और अर्ध नग्न हालत में अश्लील डांस किया जा रहा था की सूचना मिलने पर होटल में जांच के लिए पहले दो पुलिस कर्मियों को बिना वर्दी के भेजा गया। यहां पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी के साथ अर्धनग्न लड़कियां नाचती दिखीं। लड़कियों पर लोग नोट उड़ा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने इसकी वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज दी। पुलिस ने मौके पर रेड कर होटल संचालक अनुज, दो लड़कियों और दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि लड़कियों को सिग्मा-1 सेक्टर के पर्ल नेस्ट ओयो होटल से लाया गया है। वहां पर एक बड़े आयोजन के लिए अन्य साथियों को भी बुलाया गया है। यहां होटल के मैनेजर रोहित सिसोदिया और होटल संचालक निशांत चौहान ने अमित कुमार मित्तल के माध्यम से लड़कियों को बुलाया था। पुलिस ने पर्ल नेस्ट के बेसमेंट में छापा मारा तो यहां शराब परोसी जा रही थी और अश्लील डांस चल रहा है। पुलिस ने यहां से होटल संचालक समेत 28 पुरुषों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया और आपत्तिजनक सामग्री आदि बरामद कर ली। पुलिस ने दोनो होटल पर रेड के दौरान पांच युवतियों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments