अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज सेक्टर -31 स्थित स्प्रिंग फील्ड कालोनी के एक बिल्डिंग के पांच फ्लैटों में अवैध रूप से बनाए गए कमरे व बाथरूम को सील कर दिया. यह बिल्डिंग डबल यूनिट हैं जिसे बिल्डरों ने अवैध रूप से बना कर ग्राहकों को बेच दिया, अब जो लोग रह रहे हैं ने गलत तरीके से अवैध रूप से कमरे व बाथरूम बनाए थे,को सील कर दिया गया हैं। यह कार्रवाई निगम ने भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया।
एसडीओ डी. के.सोलंकी का कहना हैं कि सेक्टर-31 स्थित स्प्रिंग कालोनी में एक बिल्डिंग नंबर-7 हैं, जोकि डबल यूनिट हैं। इस बिल्डिंग के पांच फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने अपने अपने फ्लैटों के पिछले हिस्सों में अवैध रूप से कमरे व बाथरूम बनाए हुए थे की शिकायत इसी बिल्डिंग के रहने वाले लोग एक दूसरे की शिकायत कर रहे थे।
आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर विशेष कार्रवाई करते हुए पांच कमरों और बाथरूम को सील कर दिया हैं। उन का कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान सेक्टर -31 थाने की पुलिस मौजूद थी। जबकि डियूटी मजिस्टेट के रूप में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विजय ढाका मौजूद थे। इस कार्रवाई की देख रेख उनके साथ भवन निरीक्षक मनीष सहरावत कर रहे थे।