अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुए एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बड़े भाई का दामाद व पूर्व पार्षद के जीजा के द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को सील कर दिया। इसके अतिरिक्त तोड़फोड़ दस्ते ने कई जगहों पर चल रहे अवैध निर्माणों के काम को बंद कर दिया और कई लोगों के सामानों को भी जब्त कर लिया। अधिकारियों की माने तो अब इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ॐ वीर सिंह के नेतृत्व तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ डी. के. सोलंकी व बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष सहरावत अपने टीम के साथ आज दोपहर के करीब साढ़े 12 बने खेड़ी चौक के समीप पहुंचे। जहां पर अवैध रूप से बनाई गई दो मंजिला बिल्डिंग को सील कर दिया। इस बिल्डिंग के नीचले हिस्से में एक बड़ा सा बेसमेंट बना हुआ हैं। इसके ऊपर ग्राउंड फ्लोर पर दो बड़ी-बड़ी सी दुकानें बनी हुई हैं। इसके ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ हैं। जब नगर निगम की टीम इस बिल्डिंग में पहुंची तो वहां पर मजदूर लोग काम कर रहे थे। जिसे बाहर निकाल दिया गया था।
इस मामले में कार्यकारी अभियंता ॐ वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्माण को सील करने से पहले जो मजदूर लोग काम कर रहे थे उन सभी मजदूरों को बाहर निकाल दिया गया हैं। इसके बाद तीनों लगाए गए शटरों में लॉक लगा कर सील कर दिया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि यह मामला उनके सामने एक सोशल मीडिया के माध्यम से आया था। इसे सील करने की प्लांनिंग उन लोगों ने बीती रात ही कर ली थी जिसे आज पूर्ण रूप से सील कर दिया गया हैं। इसके आगे उनकी इस बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़ने की प्लानिंग हैं। इससे पहले भी इस दुकानों को उन लोगों ने दो अर्थमूभर मशीनों के सहायता से बुरी तरह से तोड़ दिया गया था। उनका कहना हैं कि इसके अतिरिक्त कई अलग -अलग जगहों पर अवैध निर्माण का कार्य चल रहे थे जिसे बिल्कुल बंद करा दिया गया हैं। इसमें कई लोगों के सामानों को जब्त कर लिया गया हैं। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओ डी. के. सोलंकी व बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष सहरावत के अलावा कई कर्मचारीगण मौजूद थे।