Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

वैद्य मोहबत सिंह के 87 वें जन्म दिन पर गांव ढ़ाकला को मिली ई-लाईब्रेरी व पुस्तकालय की सौगात


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़/ झज्जर: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के पिताजी वैद्य मोहबत सिंह के 87वें जन्मदिन पर गांव ढ़ाकला में धूमधाम से मनाया गया। वैद्य मोहबत सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ अपने पैतृक गांव ढाकला पंहुचे । गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपने सम्मानित बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया। अपने पिताजी के 87वें जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाइब्रेरी व पुस्तकालय की सौगात दी। इस ई-लाइब्रेरी में 15 आधुनिक कम्प्यूटर और पुस्तकालय में हजारों की संख्या में  ज्ञान बद्री घक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। आगे भी अच्छी अच्छी पुस्तकों की व्यवस्था की जाती रहेगी।        
 
ओमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि आजकल तकनीक का युग तेजी से बदल रहा है। पहले हम पढ़ते थे कि शिक्षार्थ आइये और सेवार्थ जाइये । अब सेवार्थ को भी अपडेट रहने के लिए लगातार पढऩा पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में शुरू की गई ई-लाइब्रेरी में युवाओं व छात्रों को दुनिया भर की किसी भी ऑनलाइन पुस्तक के पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध होगी। धनखड़ ने कहा कि छात्र जीवन में पठन पाठन की आदत जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है। युवा पढ़ लिखकर पीएम मोदी के सपने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे।  गांव ढाकला को रिलायंस की ओर से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैक्टर -ट्राली  ग्राम पंचायत को सौंपी गई। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी गई। बुजुर्ग महिलाओं को शॉल  व पुरूषों को गर्म चदर भेंट कर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की सरदारी और ग्रामीणों ने वैद्य मोहबत सिंह ने स्वस्थ और शतायु होने की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। 

Related posts

पूर्व सीएम को वीडियो में सुने: हरियाणा सरकार SYL मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना का केस दाखिल करे- हुड्डा

Ajit Sinha

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ॐ प्रकाश धनखड़ ने सफल आयोजन के लिए फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

Ajit Sinha

कांग्रेस:सूट बूट की सरकार को बीते दो सालों में 1,84,000 करोड़ रुपए का नुकसान क्यों हुआ, जानने के लिए वीडियो सुने

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x