अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा की जनता भी सरकार में बदलाव का मन बना चुकी है। वह आगामी लोकसभा चुनावों में इस पर अपना फैसला सुनायेग। यह कहना है हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा सुशील गुप्ता का। आज दिल्ली निवास पर राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता का उनके निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।
इस दौरान डॉ गुप्ता का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ-साथ एक भारी भरकम फूलों की माला और दोशाला पहनाकर किया गया। डॉ गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई जिम्मेदारी देने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताता हूं। मैं अध्यक्ष नहीं बल्कि सिपाही के तौर पर अपना काम करूंगा तथा वर्तमान में अंबाला लोकसभा उपचुनाव में पूरी ताकत लगाकर जीत दर्ज करेगें। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम हरियाणा की व्यवस्था बदलने का प्रयास कर रहें है, हमने हरियाणा की चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था बदलने का लक्ष्य रखा है। हम हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम स्थापित करने का उद्देश्य लिए हुए है। हम किसानों और महिलाओं की स्थिति को सुधारने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने स्वागत के दौरान उपस्थित पार्टी के सदस्यों को हरियाणा में मजबूती से आगे बढ़ने के लिए कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब हरियाणा में भी जल्द ही इंकलाब होगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments