अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में बल्लबगढ़ के भूदत्त कलौनी के शिव मंदिर पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया. ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा इस वर्ष 3 जून 2019 को सोमवती अमावस्या है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सोमवार 3 जून के दिन कई अनूठे योग बन रहे हैं. इस साल सोमवती अमावस्या के साथ ही वट सावित्री व्रत, शनि जयंती और देव पितृ कार्य सोमवती अमावस्या पर पंच महायोग होने से पूजा-अर्चना करने पर कई प्रकार के दोष और रोग दूर होंगे. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत योग और गज केसरी योग है. सोमवती अमावस्या के दिन यदि शुभ मुहूर्त में पूजा करें तो जातकों की कुंडली के कई दोष दूर हो सकते हैं.साथ ही शनि जयंती भी इसी दिन होने से आप शनि देव की आराधना कर अपनी राशि में शनि के प्रकोप से भी बच सकते हैं और हर मनोकामना पूरी करवा सकते हैं
सोमवती अमावस्या पर व्रत रखने का अधिक महत्व है. सुबह उठकर स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण कर मां तुलसी की पूजा करें.इसके बाद अपनी इच्छा नुसार दान पुण्य करें. गरीबों को भोजन का दान करने से ज्यादा पुण्य मिलेगा. सोमवती अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते हैं,आप पूरे दिन मौन व्रत धारण कर भी आराधना कर सकते हैं.ट्रस्ट के राष्टिय महामंत्री ह्रदयेश सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन हर मनुष्य को अपने स्तर पर कुछ अच्छे अच्छे कार्य करने का संकल्प लें और फिर कम से कम दो पेड़ जरूर लगाएं. तभी आगे का जीवन सफल हो सकता है सेवा ही बड़ी सेवा और शुभ दिन गरीब लोगों के साथ मिलकर बनाना चाहिये तथा ट्स्ट के महासचिव महेश शर्मा वत्स ने बताया कि हम सब अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ पौधे लगाते हैं
और पर्यावरण को बचाने की भावना से सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं फ्लास्टिक और पोलीथीन का प्रायोग ना करें ! क्यों कि फ्लास्टिक के प्रदूषंण से बहुत से पशु और पक्षीयों की जान जा रही है और सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाते रहेंगे. साथ में राष्टिय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा शर्मा,महासचिव महेश शर्मा वत्स, महामंत्री हृदयेश सिंह,कोषाध्यक्ष मधु शर्मा मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सलाहकार राजीव गुप्ता जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, लौकेश अग्रवाल, करन बीर, पुश्पेन्द्र सिंह अभिषेक पवन जी संगीता नेगी ऊर्मिला फौजदार सुबलेश मलिक विमलेश देवी, कमल कांत और बच्चू जी व अन्य युवा साथी रहे