अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारे की अगुवाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में यह यात्रा कॉलोनी की मुख्य सड़कों से गुजरी। गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को फूलों से सजाया गया ,दिनभर गुरबाणी और जो बोले सो निहाल के जयघोष से कॉलोनी गूंजता रहा। जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इसके साथ स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया ।
भारी संख्या में संगत ने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया । गतका पार्टी की ओर से तलवार बाजी विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए। स्कूली बच्चों ने भी कीर्तन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान ग्रीनफील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने पंच प्यारों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । साथ ही उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेक उनसे आशीर्वाद लिया । इस मौके पर उनके साथ बड़ा विवेक भड़ाना व बहू रश्मि भड़ाना भी उपस्थित रहे ।
रश्मि भड़ाना ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बीबी राजिंदर कौर को हार पहनाकर उनका सम्मान किया। वहीं प्रधान वीरेंद्र भड़ाना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार जसविंदर सिंह ,सरदार डीपी सिंह सरदार बलविंदर सिंह और बीबी राजिंदर कौर का सिरोपा पहना कर स्वागत किया और उन्हें गुरु पर्व की बधाई दी। ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया और संगत के लिए चाय -पानी की व्यवस्था की गई थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments