अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: बीती रात थाना बिलासपुर इलाके में बुलेट पर सवार स्क्रैप व्यापारी सुमित चौहान की बाइक सवार लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर में लगभग 7 हमलाबारों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर,
सभी अपराधियों की तलाश शुरू कर दी, इस वक़्त पुलिस मृतक सुमित चौहान के शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही हैं। कल दिन में भी रेमंड्स के शोरूम में बीजेपी नेता व मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमेन सुखबीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। एक दिन, एक शहर, दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों से पूरा का पूरा शहर दहल उठा हैं।
पुलिस की माने तो स्क्रैप व्यापारी की हत्या करने वाले भी स्क्रेप के व्यापारी हैं, जो कभी आपस में पार्टनर हुआ करते थे, अब उनका अलग- अलग कारोबार चल रहा था, इसमें स्क्रैप व्यापारी सुमित चौहान (मृतक) का काम धंधा ठीक ठाक चल रहा था , और दूसरे ग्रुप का काम धंधा काफी कम चल रहा था। इस बात को लेकर दोनों व्यापारियों के बीच रंजिश थी, इसके बाद बीती रात पौने 11 बजे बुलेट पर सवार होकर सुमित जा रहा था जैसे ही वह गांव भंडाकलां के निकट पहुंचा तो पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी , जिससे सुमित चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस स्क्रेप व्यापारी सुमित चौहान के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल के शव गृह में उसके शव को रखवा दिया हैं , जहां पर इस वक़्त पोस्टमार्टम की तैयारी पुलिस कर रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments