अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: कोतवाली 39 इलाके में पुलिस और ऑटो लिफ्टर गैंग के बीच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ ई रिक्शा तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान रोहित उर्फ मोनू उर्फ राहुल के रूप में हुई है उसे इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली 39 की पुलिस मॉर्निंग में चेकिंग के लिए निकली थी, इसी दौरान सेक्टर- 96 और 98 के बीच सड़क पर जा रहे एक संदिग्ध ई-रिक्शा को देख पुलिस टीम ने जब उसे रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया, ई रिक्शा पर सवार तीन लोग वहां से भागने लगे पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और घेराबंदी की. अपने आप को घिरा देख कर ई रिक्शा पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रोहित उर्फ मोनू उर्फ को पैर में गोली लगने वह घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों राज और मनीष को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया.
रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह तीनों बदमाश ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं और इन बदमाशों के पास से जो ई रिक्शा बरामद हुआ है, वह राजेश शाह का है जिसे सेक्टर-16 से बुक करके महामाया फ्लाईओवर के पास गलत रास्ते पर ले जाकर रिक्शा लूट लिया था. ये तीनो नोएडा में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे. घायल रोहित के ऊपर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं यह पहले दिल्ली में रहता था और अब नोएडा में किराए के मकान पर रहकर अपना गैंग चला रहा था.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments