Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

केमिस्ट्री विभाग में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए,फरीदाबाद के केमिस्ट्री विभाग द्वारा नये विद्यार्थियों के लिए विभागीय स्तर पर एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सतर्कता आयोग में संयुक्त आयुक्त श्री दीपक कुमार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन निर्माण सामग्री परिषद्, फरीदाबाद के पूर्व महाप्रबंधक डाॅ. एन.के. तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डाॅ. आशुतोष दीक्षित ने की।



डाॅ दीक्षित ने नये शैक्षणिक सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पाठ्यक्रम समन्वयक डाॅ. बिन्दू मंगला ने विभागीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुुख्य अतिथि दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. तिवारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट अधिकारी सुमन वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग व प्लेसमेंट गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Related posts

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोजित शंखनाद 2019 रैली में जनसैलाब को देख कर हुए उत्साहित, कई सौगातें दे डाली।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 2500 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुरजकुंड में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Ajit Sinha
error: Content is protected !!