नई दिल्ली / अजीत सिन्हा
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हम सभी दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. कई बार सांपों के भी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो दो जहरीले सांपों के बीच हो रही जबरदस्त रोमांस का है. सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर snakes_of_india नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है.दो सांपों के बीच का रोमांस अपने बगीचे में देखना आश्चर्यजनक और रोमांचकारी अनुभव है. खुशी है कि मेरे परिवार ने इसे देखने का आनंद लिया. यह वीडियो जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग इसे एक दूसरे के साथ शेयर करने लगे. दो सांपों के बीच हो रही इस रोमांस देखकर हर कोई प्रसन्न है इस वायरल वीडियो को अबतक 35 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके , 5019 लाइक कर चुके हैं।