अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: “आज ‘भारत विकास परिषद’ के “राष्ट्रीय अधिवेशन” का समापन समारोह अधिवेशन स्थल, हुडा ग्राउंड, सेक्टर-12 फरीदाबाद में संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सोनल मान सिंह (पदम् विभूषण) सांसद-राज्यसभा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय दत्ता, राष्ट्रीय महामंत्री – भारत विकास परिषद् ने की, इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री – भारत विकास परिषद् थे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन बाला महापौर – नगर निगम फरीदाबाद, डॉ. प्रशांत भल्ला कुलपति – मानव रचना यूनिवर्सिटी एवं नरेंद्र गुप्ता चेयरमैन राम इंजी. कॉलेज उपस्थित थे.
इस अवसर पर “भारत विकास परिषद्” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वधवा, राष्ट्रीय वित्त मंत्री ओ. पी. कानूनगो, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विनीत गर्ग भी उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. सोनल मानसिंह ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की एवं इस अधिवेशन में भारत विकास परिषद् के पुरे देश से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं अपना आभार व्यक्त किया, उन्होंने यह भी कहा कि भारत विकास परिषद् निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है इस संगठन के जैसा कार्य कोई और संगठन नहीं कर रहा है. “भारत विकास परिषद” के क्षेत्रीय मंत्री और इस “राष्ट्रीय अधिवेशन” के आयोजन समिति के चेयरमैन श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा में हो रहे पहली बार इस “राष्ट्रीय अधिवेशन” की मेजबानी ‘भारत विकास परिषद-हरियाणा दक्षिण प्रान्त’ को दी गई है.
श्री अग्रवाल यह ने भी बताया की इस “राष्ट्रीय अधिवेशन” को “अरुणोदय” नाम दिया गया है और इसकी थीम “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” रहेगी. अग्रवाल ने यह भी बताया की इस अधिवेशन में भारत के विभिन्न प्रांतो के 3500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं . राज कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मीडिया संयोजक श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम काफी सफल रहा, भारत के विभिन्न राज्यों से आये हुए सभी लोगों ने भी कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर काफी प्रशंसा की है. कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें परिषद् के मुख्य गतिविधियों को दिखाया गया. है. इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री एस ऍन बंसल, श्री अनिल मोहन मंगला, श्री अरुण सर्राफ, श्री अनिल गुप्ता, श्री ललित अग्रवाल, श्री दिनेश अग्रवाल, श्री राकेश गुप्ता, श्री अरुण सर्राफ, श्री दिनेश गर्ग, श्री संजीव शर्मा, श्री अशोक गोयल, श्री सीता राम मित्तल, श्री प्रमोद टिबरेवाल एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के मिडिया संयोजक श्री संतोष कुमार अग्रवाल उपस्थित थे.