अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: नाबालिग लड़की को अगुवा कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के अरेस्ट आरोपित उस समय पुलिस को धक्का और झटका देकर , गंदे नाले में छलांग लगाकर भागने में सफल हो गया था, ये घटना उस समय घटित हुआ जब उसे अदालत के सम्मुख पेश करने के लिए ले जा रही थी। अब पुलिस ने फिर से इस आरोपित को अरेस्ट कर लिया हैं, ये घटना कैंप थाने की पुलिस कर्मियों के साथ घटित हुई थी। अब पुलिस ने फिर से आरोपित को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।
सदर थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा नंबर-211 के आरोपित सोनू, निवासी गोपाल बाग, जिला मथुरा (यूपी) को पुलिस ने अरेस्ट किया था। आरोपित सोनू ने एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। गत 28 अगस्त को आरोपित सोनू को हवालात से निकालकर मैडिक़ल व घटना स्थल की निशान देही के बाद एएसआई कविता सिपाही बुधराम तथा एसपीओ जगदीश अदालत में पेश करने के लिए ले जा रहे थे और करीब दोपहर 2 बजे एनएच-19 पर कैंप थाने के सामने आरोपित को लेकर सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। तभी आरोपित सोनू एकदम सिपाही बुधराम के हाथ में झटका व धक्का मारकर भागने लगा। जिसे एएस आई कविता ने पकडऩे का प्रयास भी किया। लेकिन वह उसे भी धक्का मारकर ट्रेफिक की परवाह किए बगैर दूसरी तरफ सडक़ पार कर भाग ने में कामयाब हो गया। जिस संबंध में आरोपित के खिलाफ कैंप थाना में एएसआई कविता की शिकायत पर थाना कैंप पलवल में मुकदमा दर्ज करवाया गया और पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को एक मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित सोनू कोसीकलां (यूपी) में मौजूद है। जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मनोज, ब्रह्मपाल, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर पहुंच गई, तो आरोपित ने पुलिस को देख पास में बने गन्दे नाले में छलांग लगा दी और भागने का प्रयास करने लगा। आरोपित को भागता देख हैड़ कांस्टेबल अनिल कुमार ने भी नाले में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments