अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि दुकानदारों ने दुकानों के सामने सामान रखा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले एक हफ्ते से मुनादी करवाई जा रही है, ताकि दुकानदार स्वंय अतिक्रमण हटा लें। इसी कड़ी में गुरुवार को डीएसपी शिव अर्जन, डीएसपी विजयपाल व नगर परिषद के अधिकारियों की देखरेख में बस अड्डे से मीनार गेट, मीनार गेट से कमेटी चौक, कमेटी चौक से माल गोदाम रोड, अलावलपुर चौक आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों के सामने व नालियों के ऊपर रखा सामान पुलिस प्रशासन की मदद से हटाया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी रहेगा। इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए है कि दुकानों के सामने व नालियों के ऊपर दुकानदारों ने जो अतिक्रमण किया हुआ है, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।
एसडीएम वैशाली सिंह ने आमजन के आवागमन को सुगम व सुचारू रूप से बनाए रखने के दृष्टिगत लोगों से आह्वान किया है कि वे शहर के किसी भी मार्ग पर अतिक्रमण का हिस्सा न बनें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित वाहन मालिक व चालक अपने वाहन को पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करें अन्यथा गाड़ी का चालान करने के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बस चालकों से आह्वान किया है कि वे सवारियों को बस अड्डे के निर्धारित स्थान से ही बैठाएं। बस अड्डे के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस को खड़ी करके सवारी न लें। सभी स्कूल वाहन संचालन यह सुनिश्चित करें कि स्कूल बसें राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य सड़कों, बस अड्डे के बाहर आदि मांगों पर पार्क न की जाएं। मुख्य सडक़ों पर वाहन को खड़ा न करें। उन्हें अपने स्कूल के परिसर में ही पार्क करें। विद्यार्थियों को स्कूल बस में सुरक्षित स्थानों से ही बैठाएं व उतारें।एसडीएम ने कहा कि बस अड्डा, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक पर प्राय: देखने में आया है कि स्कूलों की बस, ऑटो रिक्शा, ट्रक, अन्य बसें व निजी वाहनों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, जिसके कारण राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के लिए व्यवधान उत्पन्न होता है। इसके परिणाम स्वरूप लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और शहर सेे गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के अतिक्रमण को दूर करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का जरीया न बनें। अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments