अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच, पलवल प्रभारी दीपक गुलिया व थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने राजस्थान,दिल्ली व हरियाणा में गौ तस्करी के मास्टरमाइंड व गैंग लीडर तथा 5 हजार रूपए के इनामी आरोपित को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
डीएसपी क्राइम, पलवल मनोज वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 जनवरी को क्राइम ब्रांच, पलवल टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना हथीन क्षेत्र अंतर्गत पहचानका गाँव के अड्डे से आरोपित नदीम उर्फ़ लांडी निवासी कोट ,जिला पलवल को अवैध हथियार एक कारतूस से लोडेड देसी कट्टा सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की थी । जिस संबंध में थाना हथीन में आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तथा आरोपित को बंद न्यायिक हिरासत कराया।डीएसपी क्राइम का कहना है कि मामले में अवैध हथियार को बेचने वाले सोर्स आरोपित को अपराध शाखा पलवल व बहीन थाना पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में पुलिस ने धर दबोच लिया है। पुलिस टीम लगातार आरोपित के ठिकानों पर दबीश दे रही थी। पकड़े गए आरोपित का नाम शकील उर्फ काला है। अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपित के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली एवं हरियाणा के अलग-अलग थानों में गो तस्करी, जानलेवा हमला, चोरी डकैती आदि संगीन धाराओं के तहत दर्ज करीब 40 मामले दर्ज होने मिले तथा हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपित के लम्बे समय से फरार के चलते 5 हजार का इनाम भी घोषित कराया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपित को आज पेश अदालत कर बंद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments