अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:कल मंगलवार को गांव सोपता के नजदीक नेशनल हाइवे -2 पर पुलिस और किसानों के बीच हुई हिंसा में मुकदमा न. 10 ,भारतीय दंड सहिंता की धारा 186, 332 , 353 व 307 के तहत दर्ज किया गया हैं। इस केस में 2000 लोगों आरोपित बनाया गया हैं। ये मुकदमा पलवल के गदपुरी थाने में दर्ज किया गया हैं। अभी किसी भी आरोपित को अरेस्ट नहीं किया गया हैं। ये मुकदमा देर रात दर्ज की गई हैं।