अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री, हरियाणा गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला में गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए रास्तों का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा जिले का खादर क्षेत्र भी आने वाले समय में अग्रिम भूमिका में होगा। इस क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न सडक़ मार्गों के निर्माण व विशेष मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया।
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रविवार को जिला के गांव धतीर में करीब 84 लाख 88 हजार रुपए की लागत से सिकंदरपुर से धतीर तक करीब एक किलोमीटर लंबी लिंक रोड के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने 41 लाख 92 हजार रुपए की लागत से ग्राम पंचायत राजूपुर खादर में दोस्तपुर से गुरवाडी पेंटून पुल मार्ग का खेत खलियान योजना के तहत निर्माण कार्य का विधिवत नारियल तोडकर शिलान्यास किया। उन्होंने गांव शेखपुर खादर में करीब 35 लाख रुपए की लागत से गांव शेखपुर से यूपी बॉर्डर तक जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सभी सडक़ मार्ग हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बनाकर जल्द ही जनता को समर्पित की जाएंगी।
खेल राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जाने वाली यह सडक़ें आने वाले समय में खादर क्षेत्र की लाइफ लाइन होंगी। इन सडक़ों के माध्यम से जेवर ऐयरपोर्ट जाने का रास्ता सुगम होगा। खादर के विकास में यह सभी सडक़ मार्ग सहायक बनेंगी। आने वाले वर्षों में खादर क्षेत्र विकास की दृष्टि से उभर कर सामने आएगा। विकास के मद्देनजर इस क्षेत्र में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक लोग कहते थे कि खादर सबसे पिछड़े इलाके में है, लेकिन आने वाले 5 सालों में खादर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर मजबूत करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार पलवल जिला के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पलवल जिला को हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य, खेल, परिवहन सहित अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में पलवल जिला देश के विकसित जिलों में शामिल होगा। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments