अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: रिमांड अवधि के दौरान पुलिस गिरफ्त से फरार 5000 रुपये के इनामी बदमाश के अलावा ट्रांसफार्मर चोरी, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखना तथा लूट की कुल l9 वारदातों को अंजाम देने में शामिल आरोपित को अपराध शाखा, पलवल ने धर दबोचा। अरेस्ट आरोपित ने गदपुरी क्षेत्र में दो ट्रांसफार्मर चोरी, अवैध हथियार दिखाकर ट्रांसफार्मर कॉइल लूट, ट्रांसफार्मर चोरी करने की नियत से गार्ड पर जानलेवा हमला करने की 4 अलग-अलग वारदातों का खुलासा किया हैं। ट्रांसफार्मर चोरी तथा लूट की वारदातों में शामिल एक आरोपित वीरेंद्र निवासी गांव भीकू का नगला थाना गदपुरी, जिला पलवल को पहले ही बीते 17 मई 2022 को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है।
अपराध शाखा,पलवल प्रभारी विश्व गौरव की टीम ने आज शहर थाना क्षेत्र से आरोपित अजय निवासी लिखी, थाना हसनपुर, जिला पलवल को अवैध हथियार कट्टा सहित अरेस्ट किया है। इससे पूर्व आरोपित डिटेक्टिव स्टाफ पलवल द्वारा भी अवैध हथियार देसी कट्टा सहित अजय को गत 6 मई 2022 को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था।आपराधिक रिकार्ड मुताबिक आरोपित अजय निवासी लिखी थाना हसनपुर ने पिछले 3 माह के अंदर- अंदर सिकरोना एवं भनकपुर फरीदाबाद से दो, केएमपी सोहना पहाड़ के पास से एक, थाना गदपुरी क्षेत्र के गांव मीरा पुर, जनौली रोड बघोला, गांव भूर्जा से अलग-अलग तीन ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। साथ ही आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसफर चोरी की नियत से छपरौला रोड से अंदर एवं सरकारी बूस्टर के अन्दर गार्ड को कट्टा से गोली मारने की वारदात को अंजाम देना तथा दुधौला रोड पर बनी कम्पनी के अन्दर घुसकर गार्ड को कट्टा दिखाकर बाथरूम में बन्द कर ट्रान्सफर खोल उसकी कवाईल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
गत 23 मई 2022 को आरोपित अजय को थाना गदपुरी पुलिस ने उपरोक्त मामले में शामिल तफ्तीश हेतु प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था लेकिन आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिस संबंध में आरोपित के खिलाफ मुकदमा नंबर – 224, दिनांक 24.05.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 224 आईपीसी के तहत थाना गदपुरी में मामला पंजीबद्ध किया गया।मोस्ट वांटेड आरोपित अजय उपरोक्त के फरार होने पर राजेश दुग्गल, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मामले को बड़ी गंभीरता से लिया गया तथा दबोचने के लिए अपराध शाखा सहित थाना स्तर पर टीमें नियुक्त की गई । इस दौरान आरोपित पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाड़ी द्वारा 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। जो आरोपित को रात्रि डोमिनेशन के दौरान अपराध शाखा, पलवल ने धर दबोचा है। आरोपित को आज पेश अदालत किया जाएगा । मामलों में लिप्त बाकी फरार आरोपित शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments